जांच के दौरान जब फैक्ट्री के मालिक से पूछा गया तो उसने बड़ी ही अजीबो गरीब बातें बताई। उसने कहा कि जो व्यक्ति जिस रेट के पनीर की मांग करता है, उसे उस तरह का पनीर बना कर देते हैं। अगर किसी को सस्ता चाहिए तो पानी से बनाते हैं, थोड़ा महंगा चाहिए तो रिफाइंड और केमिकल मिलाते हैं। उसने ये भी बताया कि दिल्ली, फरीदाबाद समेत उनके यहां से रोज 700 से 800 किलो पनीर बना कर भेजा जाता है।