नई दिल्ली. कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए 21 दिन का लॉकडाउन किया गया। लेकिन तेंलगाना की एक तस्वीर पीएम मोदी के सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की धज्जियां उड़ाती नजर आ रही है। हॉस्पिटल के अंदर क्रारंटीन किया गया है, लेकिन यह इकट्ठा होकर नमाज पढ़ रहे हैं। हैरानी इस बात की है कि देश में कोरोना संक्रमण और मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है, इसके बाद भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझ नहीं आ रहा है।