सुशांत सिंह के फार्म हाउस के अंदर की तस्वीरें, NCB को यहां से जो सामान मिले उसने बड़ा खुलासा किया

मुंबई. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत के फार्म हाउस को सर्च किया। इस दौरान एनसीबी को कुछ चौंकाने वाले सामान हाथ लगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन चीजों का इस्तेमाल नशे में किया जाता है। फार्म हाउस से कुछ दवाइयां भी मिली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फार्म हाउस से जैसे सामान मिले हैं उन्हें देखकर लगता है कि यहां पर आए दिन पार्टी होती थी। 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 14, 2020 2:33 PM IST / Updated: Sep 15 2020, 11:45 AM IST

110
सुशांत सिंह के फार्म हाउस के अंदर की तस्वीरें, NCB को यहां से जो सामान मिले उसने बड़ा खुलासा किया


एनसीबी को फार्म हाउस से हुक्का पीने का सामान जब्त किया। इससे बड और गांजा पिया जाता है। फार्म हाउस से कुछ दवाइयां भी मिली हैं। 
 

210

इन सामानों के मिलने के बाद अब एनसीबी इस बात का पता लगा रही है कि फॉर्म हाउस पर कौन-कौन लोग आते थे? 
 

310

एनसीबी ने फार्म हाउस के पास का सीसीटीवी और डीवीआर भी सीज किया है।
 

410

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स एंगल की जांच कर रहा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और डिजाइनर सिमोन खंबाटा को समन जारी कर सकता है। टाइम्स नाउ ने सूत्रों ने हवाले से इस बात की जानकारी दी है। सुशांत सिंह की मौत के मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी पूछताछ में  सारा, रकुल प्रीत और खंबाटा का नाम लिया था। चैनल (टाइम्स नाउ) के मुताबिक, बॉलीवुड के लगभग 25 लोग केंद्रीय जांच एजेंसी के रडार पर हैं। 
 

510

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मुंबई जोनल यूनिट ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े ड्रग नेक्सस के छह और लोगों को गिरफ्तार किया है। करमजीत सिंह, ड्वेन फर्नांडिस, संकेत पटेल, अंकुश अरनेजा, संदीप गुप्ता और आफताब फतेह अंसारी को गिरफ्तार किया गया। 
 

610


ड्रग्स एंगल की पड़ताल कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की छापेमारी जारी है। सोमवार को एनसीबी की टीम ड्रग पैडलर सूर्यदीप मल्हौत्रा के घर छापा मारा।
 

710

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NCB के सूत्रों ने खुलासा किया था कि ड्वेन नाम का ड्रग पेडलर रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती के सीधे संपर्क में था। ड्वेन ने शोविक और सुशांत के घर पर कई मौकों पर दीपेश सावंत की मदद की थी। 
 

810

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोविक के स्कूल के दोस्त करमजीत पर आरोप है कि उसने सुशांत के कर्मचारी दीपेश सावंत और घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा के जरिए 10 से अधिक बार ड्रग्स की सप्लाई की। 
 

910

करमजीत को एनसीबी ने शनिवार को शोविक को ड्रग्स पहुंचाने के आरोप में हिरासत में लिया था। रिया के अलावा ड्रग नेक्सस के संबंध में गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों की जमानत याचिका भी खारिज कर दी गई है, जिसमें उसके भाई शोविक भी शामिल है।
 

1010


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बात की संभावना है कि सारा, रकुल प्रीत और खंबाटा को गुरुवार या शुक्रवार को बयान दर्ज कराने के लिए एक साथ बुलाया जाएगा। रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती के स्कूल दोस्त सूर्यदीप मल्हौत्रा ​​के घर पर छापा मारा। सूत्रों ने कहा, कथित ड्रग पेडर सूर्यदीप मल्होत्रा NCB कार्यालय बुलाया जा सकता है।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos