मुंबई. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत के फार्म हाउस को सर्च किया। इस दौरान एनसीबी को कुछ चौंकाने वाले सामान हाथ लगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन चीजों का इस्तेमाल नशे में किया जाता है। फार्म हाउस से कुछ दवाइयां भी मिली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फार्म हाउस से जैसे सामान मिले हैं उन्हें देखकर लगता है कि यहां पर आए दिन पार्टी होती थी।