नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण के बीच देश में मानसून सत्र शुरू हो चुका है। कोरोना काल में यह पहला सत्र है। महामारी को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं। जहां एक ओर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को अनिवार्य किया गया है, वहीं सांसदों को मोबाइल ऐप से ही उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कहा गया है। सांसदों को बैठकर बोलने की अनुमति है। उनकी सीट पर प्लास्टिक शील्ड लगाई गई है। इसके अलावा पहली बार लोकसभा और राज्यसभा अलग अलग शिफ्ट में चलाई जा रही है। वहीं, इस बार कोरोना का डर सांसदों का उत्साह कम नहीं कर पाया। लोकसभा की कार्रवाई में पहले दिन 359 सांसदों ने हिस्सा लिया। यह आमतौर पर शामिल होने वाले सदस्यों की संख्या से ज्यादा थी। खास बात यह रही कि ज्यादातर सांसद इस बार समय से पहले ही सदन पहुंच गए। आईए तस्वीरों में देखते है कि कोरोना काल में संसद सत्र कितना बदल गया।