पीएम मोदी इस बार दो सीटों वाली बेंच पर अकेले बैठे नजर आए। वहीं, राजनाथ सिंह जो पीएम मोदी के साथ सीट शेयर करते हैं, वे इस बार अगली सीट पर बैठे नजर आए। वहीं, स्मृति ईरानी की सीट भी पीछे कर दी गई। वहीं, विपक्ष के खेमे में पहली सीट पर डीएमके के टीआर बालू और अधीर रंजन चौधरी बैठे नजर आए।