हर सीट पर प्लास्टिक शील्ड, गैलरी में सांसदों को बैठने की अनुमति....देखें, कोरोना में कितना बदला संसद सत्र

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण के बीच देश में मानसून सत्र शुरू हो चुका है। कोरोना काल में यह पहला सत्र है। महामारी को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं। जहां एक ओर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को अनिवार्य किया गया है, वहीं सांसदों को मोबाइल ऐप से ही उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कहा गया है। सांसदों को बैठकर बोलने की अनुमति है। उनकी सीट पर प्लास्टिक शील्ड लगाई गई है। इसके अलावा पहली बार लोकसभा और राज्यसभा अलग अलग शिफ्ट में चलाई जा रही है। वहीं, इस बार कोरोना का डर सांसदों का उत्साह कम नहीं कर पाया। लोकसभा की कार्रवाई में पहले दिन 359 सांसदों ने हिस्सा लिया। यह आमतौर पर शामिल होने वाले सदस्यों की संख्या से ज्यादा थी। खास बात यह रही कि ज्यादातर सांसद इस बार समय से पहले ही सदन पहुंच गए। आईए तस्वीरों में देखते है कि कोरोना काल में संसद सत्र कितना बदल गया।  

Asianet News Hindi | Published : Sep 14, 2020 6:23 AM IST / Updated: Sep 15 2020, 08:39 AM IST
113
हर सीट पर प्लास्टिक शील्ड, गैलरी में सांसदों को बैठने की अनुमति....देखें, कोरोना में कितना बदला संसद सत्र

पीएम मोदी 8.45 पर संसद भवन पहुंचे। यहां वे मास्क और गमछा पहने नजर आए। पीएम मोदी के स्वागत के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उनका स्वागत किया। 

213

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, जब तक कोरोना की दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं। हम चाहते हैं कि दुनिया के किसी भी कोने में जल्द से जल्द कोरोना की वैक्सीन बन जाए। उम्मीद है कि हमारे वैज्ञानिक इसमें सफल होंगे।
 

313

कोरोना को देखते हुए सदन में कई बदलाव किए गए हैं। सदस्यों को संक्रमण से बचाने के लिए किए गए सोशल डिस्टेंसिंग, सीटिंग अरेंजमेंट समेत किए गए इंतजामों को लेकर सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की तारीफ भी की। 

413

सदन में इस बार सांसदों को मोबाइल ऐप के जरिए हाजिरी लगानी है। भाजपा सांसद मेनिका गांधी ने भी ऐप के जरिए उपस्थिति दर्ज की। वहीं, कोरोना के चलते सांसद फेस शील्ड में भी नजर आए। 

513

कोरोना के चलते सदन में विशेष सीटिंग प्लान बनाया है। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। 

613

इस सत्र की खास बात यह रही पहली बार लोकसभा के सदस्यों ने राज्यसभा में बैठकर कार्यवाही में हिस्सा लिया। तो वहीं निचले सदन के कुछ ऐसे सांसद थे, जो कार्रवाई के दौरान उच्च सदन में बैठे नजर आए। वहीं, सांसदों को विजिटर गैलरी में भी बैठाने की व्यवस्था की गई। 

713

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूख अब्दुल्ला भी मास्क पहने नजर आए। कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से फारूख पहली बार किसी सत्र में हिस्सा ले ने पहुंचे।

813

इस बार सांसदों को बैठकर बोलने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा हर सीट पर प्लास्टिक शील्ड भी लगाई गई है। ताकि संक्रमण से बचा जा सके। 

913

विजिटर गैलरी में भी सांसदों के बैठके की व्यवस्था की गई। 

1013

केंद्र की 65 साल की उम्र से अधिक सांसदों के सत्र में शामिल ना होने संबंधी एडवाइजरी के बावजूद, ज्यादातर सदन पहुंचे। लोकसभा में पहले दिन की कार्रवाई में 359 सांसदों ने हिस्सा लिया। यह संख्या आम दिनों की तुलना में अधिक है। 

1113

पीएम मोदी इस बार दो सीटों वाली बेंच पर अकेले बैठे नजर आए। वहीं, राजनाथ सिंह जो पीएम मोदी के साथ सीट शेयर करते हैं, वे इस बार अगली सीट पर बैठे नजर आए। वहीं, स्मृति ईरानी की सीट भी पीछे कर दी गई। वहीं, विपक्ष के खेमे में पहली सीट पर डीएमके के टीआर बालू और अधीर रंजन चौधरी बैठे नजर आए। 

1213

कोरोना काल में संसद का यह पहला सत्र है। इसलिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सत्र शुरू होने से पहले पूरा संसद परिसर धोया गया। जबकि सदन अंदर से सैनिटाइज किया गया। कुछ देर के अंतराल में सदन सैनिटाइज किया जाएगा। 
 

1313

संसद सत्र शुरू होने से पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दोनों सदनों में तैयारियों का जायजा लिया। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos