नई दिल्ली. कोरोना वायरस के खिलाफ देशभर में जंग जारी है। संक्रमण से जहां आम नागरिक दो-दो हाथ कर रहा है। वहीं, सरकार ने भी पूरी ताकत झोंक रखी है। इसके लिए प्रशासिनक अधिकारी लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं। कोरोना के संक्रमण को हर हाल में रोकने के अफसर दिन रात जुटे हुए हैं। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बेहद संतुलित और सधे अप्रोच की जरूरत है। भारत सरकार ने अलग-अलग क्षेत्रों के एक्सपर्ट्स को साथ लेकर स्पेशल टीम बनाई है जो फैसले लेने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मदद करती है। रविवार को केंद्र सरकार ने हेल्थ सेक्रटरी प्रीति सूदन को तीन महीने का एक्सटेंशन दिया है। वह कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभा रही हैं। आइए जानते हैं पीएम मोदी की कोरोना टीम में कौन-कौन शामिल है।