Agriculture Bill को जैसे ही पीएम मोदी ने किया रद्द करने का ऐलान, सोशल मीडिया पर आ गई मीम्स की बाढ़

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने  तीनों कृषि कानून(FarmLaws) वापस लेने का ऐलान करके राजनीति में एक नया भूचाल ला दिया है। गुरुनानक देवजी की 552वीं जयंती(Guru Nanak Jayanti 2021) आज यानी 19 नवंबर को जैसे ही मोदी ने कृषि कानून वापस लेने का ऐलान किया, किसान आंदोलन सोशल मीडिया पर ट्रेंड पकड़ गया। twitter पर अब मोदी समर्थकों, कृषि कानूनों को सही ठहराने वाले और किसान आंदोलन का विरोध करते आ रहे लोग निशाने पर आ गए हैं। फिल्म और अन्य सेलिब्रिटीज के फोटो को लेकर मीम्स(Memes) सामने आ रहे हैं। आइए देखते हैं twitter पर वायरल हो रहे कुछ मीम्स और जानते हैं कृषि कानूनों से जुड़ीं कुछ बातें...

Asianet News Hindi | Published : Nov 19, 2021 7:13 AM IST / Updated: Nov 19 2021, 02:05 PM IST

18
Agriculture Bill को जैसे ही पीएम मोदी ने किया रद्द करने का ऐलान, सोशल मीडिया पर आ गई मीम्स की बाढ़

अपने बयानों के कारण अकसर विवादों में रहने वालीं कंगना रानावत से जोड़कर कृषि कानूनों पर मीम्स बनाए गए हैं।  इसके अलावा फिल्मी सीन्स को लेकर भी मीम्स सामने आए हैं। इसमें लिखा गया-साला, ये दु:ख कहीं खत्म नहीं होता है बे?

28

लोगों ने अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना की तस्वीरों के जरिये कृषि कानून वापस लेने पर टिप्पणी की है। इसमें दोनों कलाकारों को फटे कपड़ों में दिखाकर लिखा गया कि मोदीजी ने किया है, तो सोच-समझकर किया होगा।

38

कंगना की रोती हुई तस्वीर शेयर करते हुए मीम्स बनाया गया-अभी तो हमें और जलील होना है। बता दें कि कंगना लगातार अपने बयानों के कारण विवादों में घिरी रहती हैं। यह और बात है कि वे सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।

48

अक्षय कुमार और एक बच्चे के अलग-अलग मूड के फोटो शेयर करते हुए दिखाया गया कि कृषि कानून को लेकर 'भक्त' खुश थे, लेकिन जैसे ही मोदी ने उन्हें रद्द करने का ऐलान किया...टेंशन बढ़ गई।

58

अलग-अलग मूड की इन तस्वीरें के जरिये मोदी समर्थकों की टेंशन को दिखाया गया है। जैसे कृषि कानून निरस्त होने के बाद वे सुधबुध खो बैठे हों। उन्हें कुछ समझ ही नहीं आया है कि ये क्या हो गया?

68

तारक मेहता के प्रसिद्ध किरदार जेठालाल की अलग-अलग तस्वीरों के जरिये मीम्स बनाया गया कि लोग समझने की कोशिश कर रहे हैं कि मोदी ने आखिर कृषि कानून वापस लेने का फैसला क्यों लिया?

78

फिल्म अभिनेता शरमन जोशी की तस्वीरों के जरिये लोगों ने कृषि कानूनों को लेकर सरकार का समर्थन करते आ रहे लोगों की टेंशन को दिखाया है। लिखा-अब ये भी डिफेंड करना पड़ेगा।

88

एक फिल्म की तस्वीर के जरिये लिखा गया-ये मेरा बाप नहीं हो सकता...यानी कृषि कानून निरस्त करने के ऐलान ने मोदी समर्थकों को बड़ा सदमा दिया है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos