पीएम मोदी खुद को समय के साथ अपडेट करते हैं। टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल और कम्युनिकेशन के नए तरीके सीखने में पीएम मोदी हमेशा आगे रहते हैं। उन्होंने #Sandesh2Soldiers, #MyCleanIndia, #IncredibleIndia, #SelfieWithDaughter जैसे कई नए कैंपेन भी चलाए, जिनसे देश-विदेश में करोड़ों लोग प्रभावित हुए। #SelfieWithDaughter भारत में नंबर 1 ट्विटर ट्रेंड बन गया था।