PM Modi Birthday: मोदी की 10 बातें जो हर एक युवा को सीखनी चाहिए, जिंदगीभर आएंगी काम

Published : Sep 16, 2022, 01:12 PM ISTUpdated : Sep 17, 2022, 11:03 AM IST

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 72 साल के हो गए हैं। 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के महेसाणा जिले में स्थित वडनगर में पैदा हुए मोदी आज के दौर में दुनिया के सबसे पॉपुलर लीडर हैं। यहां तक कि अमेरिका, रूस और चीन के राष्ट्राध्यक्ष भी लोकप्रियता के मामले में उनसे काफी पीछे हैं। मोदी की इस पॉपुलैरिटी की वजह उनकी कुछ इंटर्नल क्वालिटीज हैं, जो उन्हें दुनियाभर के दूसरे नेताओं से अलग बनाती हैं। मोदी की ये अच्छी आदतें न सिर्फ मैनेजमेंट मंत्र के रूप में हमारे काम आ सकती हैं, बल्कि इनसे हर एक युवा को सीख लेनी चाहिए।  

PREV
110
PM Modi Birthday: मोदी की 10 बातें जो हर एक युवा को सीखनी चाहिए, जिंदगीभर आएंगी काम

पीएम मोदी से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि आप किसे अपना सबसे बड़ा चैलेंजर मानते हैं। तब पीएम मोदी ने कहा था, आपको ही अपना सबसे बड़ा चैलेंजर होना चाहिए। सुधार करने के लिए हमेशा खुद से तुलना करें। मोदी को केवल मोदी ही चुनौती दे सकते हैं। उन्होंने कहा था- मैंने कई बार मोदी को चुनौती दी है और लगभग हर बार जीता हूं।

210

पीएम मोदी खुद को समय के साथ अपडेट करते हैं। टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल और कम्युनिकेशन के नए तरीके सीखने में पीएम मोदी हमेशा आगे रहते हैं। उन्होंने #Sandesh2Soldiers, #MyCleanIndia, #IncredibleIndia, #SelfieWithDaughter जैसे कई नए कैंपेन भी चलाए, जिनसे देश-विदेश में करोड़ों लोग प्रभावित हुए।  #SelfieWithDaughter भारत में नंबर 1 ट्विटर ट्रेंड बन गया था। 

310

पीएम मोदी की ये क्वालिटी गुजरात चुनाव में दिखी थी। कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार पीएम नरेंद्र मोदी को चायवाला कहा था। नरेंद्र मोदी ने चाय-वाला टैग को अपनी पहचान बना लिया। अपने हर भाषण में एक या दो बार इसका जिक्र जरूर करते थे। इसी तरह राहुल गांधी ने उन्हें 'चौकीदार चोर' कहा तो उन्होंने इसे पॉजिटिव लिया। देखते ही देखते देश के हर एक नागरिक ने 'मैं भी चौकीदार' कैम्पेन चला दिया। 
 

410

जिंदगी में हालात चाहे कितने भी बुरे क्यों न हों, उनसे कभी हताश नहीं होना है। पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर एक्शन के लिए चौतरफा दबाव के बीच देश को संबोधित करना और बाद में एयरस्ट्राइक से दुश्मन को सबक सिखाना इसका उदाहरण है। चंद्रयान-2 मिशन की असफलता के बाद भी वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाना, कोरोना महामारी के दौरान देश की जनता से उनका संवाद करना बताता है कि हर तरह के हालात में खुद को कैसे मजबूत रखना है।   

510

पीएम मोदी लोगों को प्रोत्साहित करते रहते हैं। उनकी पॉपुलैरिटी की एक वजह यह भी है कि वो हमेशा सामने वाले को क्रेडिट देने से नहीं चूकते। कई बार वो सोशल मीडिया, टीवी या फिर 'मन की बात' में आम लोगों के किस्से सुनाते हुए उनकी तारीफ कर चुके हैं। यही वजह है कि उनके फॉलोअर्स दुनिया के कई मशहूर नेताओं से कहीं ज्यादा हैं। 

610

पीएम मोदी की ये क्वालिटी उन्हें दूसरों से अलग बनाती है। वो खुद ग्राउंड पर आकर काम करना पसंद करते हैं। स्वच्छता अभियान के लिए जहां पीएम उन्होंने खुद झाड़ू लगाई तो वहीं काशी के घाट की सफाई के लिए अपने हाथों में फावड़ा लेकर उतर गए थे। इससे देश के लोगों को प्रेरणा मिली और धीरे-धीरे स्वच्छता आंदोलन जनआंदोलन में तब्दील हो गया। 

710

पीएम मोदी की ये सबसे बड़ी खासियत है। वे अपने फैसलों और कार्यक्रमों से कई बार चौंका देते हैं। चाहे नोटबंदी का फैसला रहा हो, या फिर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक इसके बड़े उदाहरण हैं। कोरोना महामारी के दौरान दूसरे देशों से वैक्सीन खरीदने के बजाय अपने ही देश में इसे बनाना भी इसका एक बेहतरीन उदाहरण है।

810

किसी भी काम के पूरा होने के लिए समय का पाबंद होना सबसे जरूरी होता है। मोदी की कामयाबी में डिसिप्लिन यानी अनुशासन का बड़ा हाथ है। वो अपना हर काम तय समय पर ही पूरा करते हैं। भले ही वो उस काम की वजह से रात में देर से सोएं लेकिन बावजूद इसके सुबह बिल्कुल तय सयम पर उठते हैं। यही वजह रही कि लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान उन्होंने 3 लाख किलोमीटर का फासला तय किया था। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। 

910

पीएम मोदी अपने काम को लेकर पूरी तरह समर्पित रहते हैं। वो दिन में 18 घंटे काम करते हैं। लंबी यात्राएं और बेहद व्यस्त रहने वाले दौरे करते हैं। बावजूद इसके उनके चेहरे पर कभी थकान या निराशा नहीं झलकती है। काम को लेकर उनका डेडिकेशन इस हद तक है कि वो कभी छुट्टी भी नहीं लेते हैं। 

1010

पीएम मोदी न सिर्फ देश बल्कि दुनियाभर के युवाओं के लिए आइकन हैं। उनकी लीडरशिप और वर्किंग स्टाइल मैनेजमेंट मंत्र के रूप में हर किसी के काम आ सकती है। मोदी की लीडरशिप के ऐसे कई उदारहण हैं, जब उन्होंने देश को गौरवान्वित होने का मौका दिया।  पीएम मोदी ने अपनी लीडरशिप से भारत को अमेरिका, रूस से लेकर जापान, जर्मनी और फ्रांस जैसे विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा कर दिया है।

ये भी देखें : 

PM मोदी की 10 सबसे बेस्ट योजनाएं, जिनसे आए आम आदमी के अच्छे दिन 

चायवाले से PM बनने तक: आसान नहीं रहा मोदी का सफर, जानें क्या रहा उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट

Recommended Stories