मोदी ने उनकी चर्चा करते हुए आगे कहा कि 'ये दोनों हमेशा देखते थे कि लोग अपने घर से बाहर घूमने तो जाते हैं, लेकिन जहां जाते हैं वहीं ढेर सारा कूड़ा-कचरा छोड़ कर आ जाते हैं। कर्नाटक के सोमेश्वर बीच पर यही स्थिति थी। अनुदीप और मिनूषा ने तय किया कि वो सोमेश्वर बीच पर, लोग जो कचरा छोड़कर गए हैं, उसे साफ करेंगे।'