नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर के आखिरी रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए जनता को संबोधित किया। यह पीएम के दूसरे कार्यकाल का 19वां संस्करण है। इस दौरान मोदी ने हर बार की तरह एक प्रेरणादायक कहानी को लोगों के साथ शेयर की। उन्होंने उस शादीशुदा कपल के बारे में बताया, जिन्होंने शादी के बाद कहीं धूमने-फिरने का नहीं बल्कि समुंदर का किनारा साफ करने का फैसला लिया और सोमेश्वर बीच से 800 किलो से ज्यादा कचरा साफ कर दिया। पीएम ने लोगों से की सफाई करने और ऐसा ही कदम संकल्प उठाने की अपील...