करगिल: ब्लैक सन ग्लास और आर्मी जैकेट पहने PM मोदी ने राइफल उठाकर साधा निशाना, देखें खास तस्वीरें

करगिल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दिवाली मनाने के लिए करगिल पहुंचे हैं। वह सेना के जवानों के साथ वक्त बिता रहे हैं। उन्होंने ब्लैक सन ग्लास और आर्मी जैकेट पहना हुआ है। पीएम ने जवानों से उनके काम के बारे में बात की है। इस दौरान उन्होंने एक राइफल उठाकर निशाना भी साधा। पीएम के आगमन पर सेना के जवानों के बैंड ने परफॉर्म किया है। देखें खास तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Oct 24, 2022 8:13 AM IST / Updated: Oct 24 2022, 02:14 PM IST
18
करगिल: ब्लैक सन ग्लास और आर्मी जैकेट पहने PM मोदी ने राइफल उठाकर साधा निशाना, देखें खास तस्वीरें

नरेंद्र मोदी ने करगिल में तैनात जवानों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला असॉल्ट राइफल उठाकर निशाना साधा।

28

करगिल में बहुत अधिक ठंड पड़ती है। ठंड से बचने के लिए पीएम ने जैकेट पहना हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने आर्मी हैट और ब्लैक कलर का सन ग्लास भी पहना। 
 

38

करगिल हवाई अड्डा का रनवे छोटा है। इसके चलते प्रधानमंत्री वायुसेना के टर्बोप्रॉप विमान में सवार होकर करगिल पहुंचे।

48

नरेंद्र मोदी के सामने सेना के जवानों के बैंड ने परफॉर्म किया। मां तुझे सलाम... गाने पर परफॉर्मेंस के दौरान नरेंद्र मोदी ने ताली बजाकर जवानों का हौसला बढ़ाया।

58

करगिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात एक ऐसे जवान से हुई जिसे उन्होंने 2001 में गुजरात के एक सैनिक स्कूल में सम्मानित किया था। 

68

करगिल में नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आपसब के बीच दिवाली मनाने आया हूं। इससे बेहतर दिवाली मुझे और कहां नसीब हो सकती है।

यह भी पढ़ें-  करगिल में जवानों के सामने कवितामय अंदाज में बोले PM मोदी, ब्रह्मोस से लेकर विक्रांत तक का किया जिक्र

78

नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ एक भी लड़ाई ऐसी नहीं हुई होगी जब कारगिल ने विजय ध्वज नहीं फहराया होगा। दिवाली का अर्थ है आतंक के अंत के साथ उत्सव। आतंक के अंत का उत्सव। यही कारगिल ने भी किया था।

88

पीएम ने कहा कि कारगिल में हमारी सेना ने आतंक के फन को कुचला था। देश में ऐसी दिवाली मनाई गई थी कि लोग आज भी याद करते हैं।

यह भी पढ़ें- करगिल में जवानों से बोले PM मोदी- आतंक के अंत का उत्सव है दिवाली, यहां हमारी सेना ने कुचला था आतंकियों का फन

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos