खुली जीप में सवार होकर PM मोदी ने किया रोड शो, खेत-खलिहान से लेकर छतों तक उमड़ी भीड़

Published : Mar 12, 2022, 02:34 PM ISTUpdated : Mar 12, 2022, 02:43 PM IST

गांधीनगर। चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में बंपर जीत मिलने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुजरात मिशन की तैयारी में जुट गए हैं। नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर गुजरात आए हैं। दोनों दिन उन्होंने भव्य रोड शो किया। शनिवार को प्रधानमंत्री ने गांधीनगर में रोड शो किया। खुली जीप में सवार होकर पीएम निकले तो सड़क से लेकर छतों तक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मोदी शहर के निकले तो खेत-खलिहानों में लोग अपने नेता को देखने के लिए बड़ी संख्या में जुटे हुए थे। प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। देखें खास तस्वीरें...

PREV
18
खुली जीप में सवार होकर PM मोदी ने किया रोड शो, खेत-खलिहान से लेकर छतों तक उमड़ी भीड़

फूलों की मालाओं से सजी खुली जीप में सवार मोदी जब निकले तो उनकी एक झलक पाने की चाहत सभी में दिखाई दी। स्टूडेंट्स, महिलाएं, बुजुर्ग, युवा सभी पीएम मोदी को देखने के लिए सड़क किनारे खड़े थे। जैसे ही पीएम उधर से गुजरे लोग मोदी... मोदी..., जय श्री राम, भारत माता की जय के नारे लगाने लगे।

28

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे दिन गांधीनगर में भव्य रोड शो निकला। अपने चहेते नेता के स्वागत के लिए गांधीनगर की सड़कें पट गईं। जैसे ही पीएम का काफिला सड़कों पर निकला सड़क के दोनों तरफ लोग उनकी एक झलक देखने के लिए उमड़ पड़े। 

38

पीएम खुली जीप में सवार थे और हाथ हिलाकर सड़क किनारे खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। पीएम को अपने बीच देखकर लोग काफी उत्साहित थे। किसी के हाथ में माला थी तो कोई फूलों की पंखुड़ियां लिए खड़ा था। रोड शो को लेकर सड़क किनारे बहुत से बैनर-पोस्टर लगाए गए थे।  

48

गांधीनगर के इस चार मंजिला इमारत पर मोदी की झपक पाने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग चढ़ गए थे। सड़क किनारे जगह नहीं मिली तो लोग इमारत की बलकनी में खड़े हो गए। लोगों को सड़क पर आने से रोकने के लिए बैरिकेंडिंग की गई थी।

58

प्रधानमंत्री को देखने के लिए गांव के लोगों में भी खूब उत्साह दिखा। हजारों की संख्या में लोग खेत-खलिहानों में खड़े थे। जैसे ही मोदी का काफिला पहुंचा लोगों ने उनके लिए जयकारे लगाए। ग्रामीण युवकों ने इस पल को अपने कैमरे में कैद किया।

68

गांधीनगर में प्रधानमंत्री को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा। छत से लेकर बालकनी तक जिसे जहां मिला वहां खड़ा हो गया और पीएम के आने का इंतजार करने लगा। मोदी को देखने के लिए लोग अपने घरों की छतों पर चढ़ गए थे।

78

प्रधानमंत्री ने रोड़ शो के बाद गांधीनगर के देहगाम में राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया। इस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मौजूद हैं। पीएम विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह को भी संबोधित किया। 

88

इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसकी जमकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। माना जा रहा है कि पीएम के इस दौरे से भाजपा ने अभी से ही यहां पर चुनाव प्रचार का शंखनाद कर दिया है। पीएम के इस रोड शो के बाद पार्टी बड़े स्तर पर प्लानिंग करेगी और उसी के अनुसार आगे बढ़ेगी।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Photos on

Recommended Stories