PM Modi ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाने वाले श्रमिकों पर फूल बरसाए, सेल्फी ली और साथ बैठकर खाना खाया, Photos

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी (Varansi) पहुंच गए हैं। मोदी ने सबसे पहले काशी के कोतवाली कहे जाने वाले काल भैरव (Kal Bhairav) के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनाने वाले श्रमिकों के साथ अभूतपूर्व समय बिताया। मोदी ने पहले उनका स्वागत किया। फिर फूल बरसाए। इसके बाद सभी से बातचीत की। श्रमिकों के साथ ग्रुप फोटो भी ली। इसके बाद लंच करने पहुंचे। उनके बगल में सभी श्रमिक बैठे थे। मोदी ने सबके साथ लंच किया और श्रमिकों के कार्य की खुलकर सराहना की। आईए तस्वीरों में देखते हैं ये पूरा कार्यक्रम.... 
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2021 9:54 AM IST / Updated: Dec 13 2021, 03:38 PM IST
18
PM Modi ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाने वाले श्रमिकों पर फूल बरसाए, सेल्फी ली और साथ बैठकर खाना खाया, Photos

मोदी का श्रमिकों के साथ मिलकर घुल-मिल जाना अद्भुत नजारा था। लोगों का कहना था कि सहजता से हृदय को छू लेना कोई प्रधानमंत्री मोदी से सीखे। गौरवशाली सनातन संस्कृति की ये तस्वीरें देखकर हर भारतवासी अभिभूत है।

28

मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम की शोभा बढ़ाने वाले श्रमिकों पर पुष्प वर्षा कर उनका धन्यवाद किया और उनके बीच बैठ कर उनका उत्साहवर्धन किया।
 

38

इससे पहले मोदी ने शिलापट का अनावरण कर काशी विश्वनाथ धाम के भव्य स्वरूप को जनता को समर्पित किया। इस कॉरिडोर को दिव्य और भव्य तरीके से बनाया गया है।

48

मोदी ने कहा कि काशी में कुछ भी खास हो, कुछ भी नया हो काशी के कोतवाल काल भैरव से पूछना जरूरी है। उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ का पूजन किया।
 

58

मोदी का कहना था कि हमारे पुराणों में कहा गया है कि जैसे ही कोई काशी में प्रवेश करता है सारे बंधनों से मुक्त हो जाता है। अभी मैं बाबा के साथ साथ नगर कोतवाल कालभैरव जी के दर्शन करके भी आ रहा हूँ, देशवासियों के लिए उनका आशीर्वाद लेकर आ रहा हूँ।

68

पीएम ने कहा- काशी में कुछ भी नया हो, उनसे पूछना आवश्यक है। मैं काशी के कोतवाल के चरणों में भी प्रणाम करता हूं। हमारे पुराणों में कहा गया है कि जैसे ही कोई काशी में प्रवेश करता है, सारे बंधनों से मुक्त हो जाता है। भगवान विश्वेश्वर का आशीर्वाद, एक अलौकिक ऊर्जा यहाँ आते ही हमारी अंतर-आत्मा को जागृत कर देती है।

78

खाने में गुजराती व्यंजन की भी खास व्यवस्था की गई थी। मोदी ने मजदूरों के साथ पंगत में बैठकर भोजन किया। खाने के मेन्यू उनकी पसंद को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। 

 

88

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी जब भी काशी के दौरे पर आते हैं तो पांच सितारा होटल छोड़कर बरेका गेस्ट हाउस में ही रुकना पसन्द करते हैं। बरेका गेस्ट हाउस का कमरा नंबर 13 उनके लिए रिजर्व है। 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos