Published : Oct 21, 2022, 03:31 PM ISTUpdated : Oct 21, 2022, 03:33 PM IST
माणा (उत्तराखंड)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चीन सीमा के करीब स्थित उत्तराखंड के आखिरी गांव माणा की यात्रा की। उन्होंने गांव के बाजार में सैर किया। पीएम के आगमन के अवसर पर गांव में सरस मेला का आयोजन किया गया था। इसमें माणा गांव और आसपास के अन्य गांव की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए स्थानीय प्रोडक्ट लाए गए थे। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने देशवासियों से आग्रह किया कि वे घूमने के लिए जहां भी जाएं वहां के स्थानीय प्रोडक्ट जरूरी खरीदें। देखें खास तस्वीरें...
नरेंद्र मोदी ने माना गांव में महिलाओं से बात की और उनसे उनके प्रोडक्ट के बारे में जानकारी ली। जनसभा में पीएम ने इसका जिक्र भी किया।
210
नरेंद्र मोदी ने बताया कि उत्तराखंड की महिलाएं स्वंय सहायता समूह बनाकर अच्छा काम कर रहीं हैं। उनके प्रोडक्ट काफी अच्छे हैं। देश के इस आखिरी गांव की महिलाएं डिजिटल पेमेंट स्वीकार करती हैं। यह बहुत बड़ी बात है।
310
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए जनसभा में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। दूर-दराज के इस गांव के लोगों के लिए प्रधानमंत्री का उनके पास आना बड़ी बात थी।
410
पीएम के आगमन के अवसर पर गांव में सरस मेले का आयोजन किया गया था। इसमें माणा गांव और आसपास के अन्य गांव की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए स्थानीय प्रोडक्ट लाए गए थे।
510
नरेंद्र मोदी ने माणा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लंबे समय तक हमारे देश में धर्मस्थलों के विकास को लेकर नफरत था। दशकों तक आध्यात्मिक केंद्रों की स्थिति ऐसी थी कि वहां जाना बेहद कठिन था। आज लोगों को धर्मस्थलों तक जाने की बेहतर सुविधा मिल रही है।
610
नरेंद्र मोदी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में कनेक्टिविटी एक चुनौती है। हमारी सरकार ऐसे क्षेत्रों में कनेक्टिविटी लाने पर काम कर रही है। प्रदेश को दिल्ली और यूपी से जोड़ने के लिए फोर लेन एक्सप्रेस-वे बनाए जा रहे हैं। दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा राज्य में व्यवसायों को प्रोत्साहित करेगा।
710
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बद्रीनाथ मंदिर में पूजा की। पीएम के आगमन के चलते मंदिर को फूलों से सजाया गया था।
810
पीएम ने कहा कि बाबा बद्रीनाथ के दर्शन करने से मेरा जीवन धन्य हो गया है। मेरा मन प्रसन्न हो गया है। ये पल मेरे लिए चिरंजीवी हो गए हैं।
910
पीएम ने कहा कि माना से माना दर्रे तक बनने वाली सड़क से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि कोई भी पर्यटक सीमावर्ती गांव माणा का दौरा किए बिना वापस न आए।
1010
पीएम मोदी ने कहा कि भारतमाला और सागरमाला कनेक्टिविटी परियोजनाओं की तरह, पर्वतमाला के लिए काम चल रहा है। इसके जिसके तहत उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में रोपवे परियोजनाओं का एक बड़ा नेटवर्क बनाया जा रहा है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.