2009 में मोदी ने अयोध्या से सटे फैजाबाद में चुनाव प्रचार करने गए थे। तब, लोकसभा चुनाव में आडवाणी बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री के उम्मीदवार थे। मोदी मतदाताओं को रिझाने में सफल नहीं हो पाए थे और अयोध्या/फैजाबाद की सीट कांग्रेस ने जीत ली थी। 2014 में फैजाबाद में चुनाव प्रचार के दौरान मोदी के पीछे तीर-धनुष लिए भगवान राम की विशाल तस्वीर लगी हुई थी। मोदी ने अपने भाषण में राम राज्य की बात की, हालांकि, राम मंदिर पर कुछ नहीं बोले।