नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के पहले ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। ईटानगर के होलांगी में बना डोनी पोलो एयरपोर्ट (Donyi Polo Airport) अरुणाचल प्रदेश के लिए वरदान साबित होगा। इससे देश के दूसरे हिस्सों से अरुणाचल प्रदेश पहुंचना आसान हो जाएगा और राज्य में पर्यटन बढ़ेगा। डोनी पोलो एयरपोर्ट अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर है। यह अरुणाचल प्रदेश का पहला सिविल एयरपोर्ट है। डोनी पोलो एयरपोर्ट से पहले ईटानगर का सबसे करीबी एयरपोर्ट लीलाबाड़ी हवाई अड्डा था। यह असम के उत्तरी लखीमपुर जिले में स्थित है। यहां से ईटानगर की दूरी 80 किलोमीटर है। आगे पढ़ें एयरपोर्ट के बारे में और देखें खास तस्वीरें...