President Election: व्हील चेयर पर बैठकर आए मनमोहन, मतदान के दौरान लेनी पड़ी 4 लोगों की मदद, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव (President Election) के लिए सोमवार सुबह 10 बजे से नई दिल्ली स्थित संसद भवन और सभी राज्यों के विधानसभा भवनों में मतदान किया जा रहा है। सभी सांसद और विधायक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह वोट डालने पहुंचे तो उनकी सेहत देख लोग चिंतित हो गए। वह व्हील चेयर पर बैठकर आए थे। बैलेट बॉक्स में वोट डालते समय उन्हें चार लोगों की मदद लेनी पड़ी। देखें खास तस्वीरें...
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 18, 2022 10:09 AM IST / Updated: Jul 18 2022, 03:42 PM IST
110
President Election: व्हील चेयर पर बैठकर आए मनमोहन, मतदान के दौरान लेनी पड़ी 4 लोगों की मदद, देखें तस्वीरें

पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस सांसद मनमोहन सिंह व्हील चेयर पर बैठकर राष्ट्रपति के चुनाव के लिए अपना वोट डालने संसद भवन पहुंचे। 
 

210

काफी समय से मनमोहन सिंह की सेहत अच्छी नहीं है। मतदान केंद्र पर मौजूद लोग उनके स्वास्थ्य की स्थित देख चिंतित हो गए। 
 

310

बैलेट बॉक्स में वोट डालने के लिए मनमोहन सिंह को चार लोगों की मदद लेनी पड़ी। एक सहयोगी ने हाथ पकड़कर बैलेट बॉक्स में वोट डालने में मदद की। 
 

410

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब 9:30 बजे संसद पहुंच गए थे। वह राष्ट्रपति चुनाव के लिए सबसे पहले मतदान करने वालों में से एक थे। मौके पर मौजूद नेताओं ने वोट डालने पहुंचे पीएम का अभिवादन किया।

510

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान से पहले जरूरी प्रक्रिया पूरी करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था। 
 

610

नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला। संसद भवन की पहली मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 63 को मतदान केंद्र में बदल दिया गया था।
 

710

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद भवन में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला। 21 जुलाई को संसद भवन में वोटों की गिनती होगी और 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति शपथ ग्रहण करेंगे।

810

मध्य प्रदेश के विधानसभा भवन में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डालने पहुंचे विधायकों ने कतार में खड़े होकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 
 

910

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा भवन के तिलक हॉल में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला। वह सुबह 10 बजे से पहले ही विधानसभा पहुंच गए थे। 

1010

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला। इसके बाद उन्होंने अन्य सांसदों के साथ विजय चिह्न दिखाया।
 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos