नई दिल्ली. 19 दिसंबर, 1961; गोवा की आजादी का दिन। इसी दिन पुर्तगाली शासन से गोवा को मुक्ति मिली थी। गोवा की आजादी के लिए भारतीय सेना ने 2 दिसंबर को ऑपरेशन विजय लॉन्च किया था। इसके बाद पुर्तगाली गवर्नर मैन्यु वासलो डि सिल्वा ने सरेंडर कर दिया था। इस तरह 451 साल पुराने औपनिवेशिक शासन का अंत हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM MODI) इस गौरवशाली दिन यानी 19 दिसंबर को गोवा जाएंगे और गोवा मुक्ति दिवस समारोहों में शामिल होंगे। पीएम ‘ऑपरेशन विजय' के स्वतंत्रता सेनानियों और वरिष्ठ योद्धाओं को सम्मानित करेंगे। प्रधानमंत्री गोवा में 650 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें आधुनिक हॉस्पिटल और अगुआड़ा किला कारागार संग्रहालय( redeveloped Fort Aguada Museum) का उद्घाटन करेंगे। देखिए कुछ तस्वीरें..