7 लोक कल्याण मार्ग में 5 बंगले हैं, जिन्हें 1, 3, 5, 7 और 9 नंबर से अंकित किया गया है। बंगला 1, प्रधानमंत्री की सेवा के लिए बनाया गया हेलिपैड है। इसका इस्तेमाल 2003 से किया जा रहा है। बंगला 3 प्रधानमंत्री के अतिथियों के लिए गेस्ट हाउस है। बंगला 5 प्रधानमंत्री का निजी आवास क्षेत्र है। बंगला 7 पीएम का कार्यालय है और 9 में विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) रहते हैं। ये उत्कृष्ट बल प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं।