पठानकोट. भारतीय वायुसेना के बेड़े में मंगलवार को 8 अपाचे हेलिकॉप्टर शामिल हो गए। इन हेलिकॉप्टर से ना केवल भारतीय वायुसेना की शक्ति बढ़ेगी, बल्कि दुश्मन पड़ोसी देशों की चुनौतियों से भी आसानी से निपट सकेंगे। बोइंग इंडिया के प्रेसिडेंट सलिल गुप्ते ने भारतीय वायुसेना के एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ को हेलिकॉप्टर सौंपे। इन्हें पठानकोट एयरबेस में तैनात किया गया है। 2015 में अमेरिका और बोइंग कंपनी से 4168 करोड़ रु. में 22 अपाचे का सौदा हुआ था। माना जा रहा है कि सभी अपाचे 2022 तक भारत के बेड़े में शामिल हो जाएंगे। वायुसेना की योजना है कि 11 हेलिकॉप्टर को चीन और 11 को पाकिस्तान की सीमा पर तैनात किया जाएगा।