Published : Sep 03, 2019, 12:16 PM ISTUpdated : Sep 03, 2019, 01:52 PM IST
पठानकोट. भारतीय वायुसेना के बेड़े में मंगलवार को 8 अपाचे हेलिकॉप्टर शामिल हो गए। इन हेलिकॉप्टर से ना केवल भारतीय वायुसेना की शक्ति बढ़ेगी, बल्कि दुश्मन पड़ोसी देशों की चुनौतियों से भी आसानी से निपट सकेंगे। बोइंग इंडिया के प्रेसिडेंट सलिल गुप्ते ने भारतीय वायुसेना के एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ को हेलिकॉप्टर सौंपे। इन्हें पठानकोट एयरबेस में तैनात किया गया है। 2015 में अमेरिका और बोइंग कंपनी से 4168 करोड़ रु. में 22 अपाचे का सौदा हुआ था। माना जा रहा है कि सभी अपाचे 2022 तक भारत के बेड़े में शामिल हो जाएंगे। वायुसेना की योजना है कि 11 हेलिकॉप्टर को चीन और 11 को पाकिस्तान की सीमा पर तैनात किया जाएगा।
1- 2015 में अमेरिका और बोइंग कंपनी से 4168 करोड़ रु. में 22 अपाचे का सौदा हुआ था। माना जा रहा है कि सभी अपाचे 2022 तक भारत के बेड़े में शामिल हो जाएंगे।
210
2- वायुसेना की योजना है कि 11 हेलिकॉप्टर को चीन और 11 को पाकिस्तान की सीमा पर तैनात किया जाएगा।
310
3- एएच 64ई अपाचे दुनिया के सबसे एडवांस मल्टी काम्बैट हेलिकाप्टर हैं।
410
4- अपाचे में हाईक्वालिटी नाईट विजन सिस्टम और सेंसर लगे हैं, जिनसे हेलिकॉप्टर रात के अंधेरे में दुश्मन को तलाश कर हमला कर सकता है।
510
5- अपाचे मिसाइल से लैस होते हैं, ये एक मिनट में 128 लक्ष्यों पर निशाना साध सकते हैं।
610
6- यह हेलिकॉप्टर 365 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ सकता है। इसमें एजीएम-114 हेलिफायर मिसाइल भी तैनात होती है।
710
7- भारी हथियारों के साथ भी 20 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है।
810
8- अपाचे को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि दुश्मन की किलेबंदी को भेदकर और उसकी सीमा में घुसकर हमला करने में सक्षम है।
910
9- 2 सीटर इस लड़ाकू विमान की ऊंचाई 60 फुट और चौडाई 50 फुट है।
1010
10- भारत अपाचे हेलिकॉप्टर को जंगी बेड़े में शामिल करने वाले दुनिया का 14वां देश बन गया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.