CAA के समर्थन में राजघाट पहुंचे पाकिस्तान से आए शरणार्थी, कहा, हम भारत के बच्चे हैं

Published : Dec 19, 2019, 05:18 PM ISTUpdated : Dec 19, 2019, 05:26 PM IST

नई दिल्ली. केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता कानून लागू किए जाने के बाद देश भर में विरोध अपने चरम पर है। एक ओर जहां लखनऊ, दिल्ली, पश्चिम बंगाल समेत कई जगहों पर हिंसात्मक प्रदर्शनों का दौर जारी है। वहीं, दिल्ली के राजघाट से सकून देने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं। जिसमें पाक से आए हिंदुओं ने नागरिकता कानून के समर्थन में धरना दिया और गृहमंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया। 

PREV
14
CAA के समर्थन में राजघाट पहुंचे पाकिस्तान से आए शरणार्थी, कहा, हम भारत के बच्चे हैं
नागरिकता संशोधन कानून के तहत नागरिकता मिलने का रास्ता साफ होने के बाद पाक से आए हिंदुओं में खुशी का माहौल है। जिसका अंदाजा दिल्ली के राजघाट पर आयोजित धरने से लगाया जा सकता है।
24
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए नागरिकता कानून में पाकिस्तान, आफगानिस्तान और बांग्लादेश में प्रताड़ित अल्पसंख्यंकों को नया जीवन जीने का अधिकार मिला है। जिसमें एक ओर जहां पूरे देश में जोरदार विरोध किया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर गुजरात में पाकिस्तान से भारत आई हसीना बेन को आज यानी गुरुवार को भारत की नागरिकता दे दी गई।
34
राजघाट पर नागरिकता कानून के समर्थन में धरना दे रहे पाकिस्तानी शरणार्थियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम भारत के बच्चे हैं। पाकिस्तान से आए शरणार्थियों का कहना है कि पाकिस्कतान में उनके ऊपर जुल्म ढहाया जाता है।
44
केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए नागरिकता कानून के पक्ष में पाकिस्तानी हिंदुओं का समर्थन जारी है। वहीं, देशभर में विरोध जारी है। जिसमें उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हिंसात्मक प्रदर्शन हुआ। जिसमें पुलिस पर पत्थर और कांच की बोतलें फेंकी गई। इसके साथ ही पुलिस थाने में आग लगा दी गई। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली में विरोध को देखते हुए 18 मेंट्रों स्टेशनों को बंद कर दिया गया है।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories