CAB के विरोध में पश्चिम बंगाल में विरोध, 5 ट्रेनों में लगाई आग, ममता ने कहा, हाथ में न लें कानून

कोलकाता. संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ शनिवार को पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर में प्रदर्शन हो रहा है। आगजनी की कई घटनाएं हुई और एक व्यक्ति मारा गया। इस कानून के खिलाफ नगालैंड में छह घंटे का बंद रहा। पश्चिम बंगाल में विभिन्न इलाकों से प्रदर्शनकारियों द्वारा आगजनी किए जाने की खबरें मिली हैं, जहां तृणमूल कांग्रेस सरकार नागरिकता (संशोधन) अधिनियम का विरोध कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) में बसों, एक रेलवे स्टेशन परिसर के एक हिस्से, एक टोल प्लाजा में आगजनी की गई। पश्चिम बंगाल में पांच ट्रेनों में आग लगा दी गई। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के लालगोला रेलवे स्‍टेशन पर 5 खाली ट्रेनों में आग लगा दी गई। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से कहा है कि लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करें और कानून हाथ में न लें।

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2019 2:02 PM IST / Updated: Dec 14 2019, 07:59 PM IST

17
CAB के विरोध में पश्चिम बंगाल में विरोध, 5 ट्रेनों में लगाई आग, ममता ने कहा, हाथ में न लें कानून
कई जगहों पर कर्फ्यू में ढील : असम के डिब्रूगढ़ और गुवाहाटी में कई घंटों के लिए अनिश्चितकालीन कर्फ्यू में ढील दी गई। ये स्थान इस विवादित कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का केंद्र बने हुए हैं। मेघालय की राजधानी शिलांग में भी कर्फ्यू में ढील दी गई।
27
कई ट्रेने रद्द : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि ऊपरी असम जिलों की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें गुवाहाटी में रद्द कर दी गई, जबकि गुवाहाटी से जाने वाली लंबी दूरी की सभी ट्रेनों ने शाम पांच बजे नाकेबंदी हटाए जाने के बाद अपनी आगे की यात्रा फिर से शुरू कर दी।
37
असम में 3 लोगों की मौत : असम में अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन में मारे गए लोगों की संख्या बढ़ कर तीन पहुंच गई है। संदिग्ध उपद्रवियों ने सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में शुक्रवार रात कर्फ्यू के दौरान एक तेल टैंकर को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि टैंकर में आगजनी किए जाने के बाद बुरी तरह से झुलसे चालक को एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। इस हफ्ते की शुरुआत में गुवाहाटी में प्रदर्शन के दौरान दो अन्य लोग मारे गये थे।
47
आज गुवाहाटी रहा बंद : आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुवाहाटी में आज बंद रहा। इस बीच, असम सरकार के कर्मचारियों ने शनिवार को यह घोषणा की कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के विरोध में वे 18 दिसंबर को काम पर नहीं जाएंगे।
57
18 दिसंबर को कार्यालय न जाएं : सदोउ असम कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष बासब कलिता ने बताया कि राज्य सरकार के सभी कर्मचारी 18 दिसंबर को कार्यालय नहीं जांएगे।
67
16 दिसंबर तक इंटरनेट बंद : असम में सोशल मीडिया के कथित दुरूपयोग को रोकने और शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 16 दिसंबर तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी।
77
48 घंटे और बंद रहेगा इंटरनेट : राज्य (असम) के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह एवं राजनीतिक विभाग) संजय कृष्ण ने बताया कि राज्य में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर कानून- व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंटरनेट सेवाओं को निलंबित रखा जाना और 48 घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos