नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले में हमले के एक साल होने वाले हैं। 14 फरवरी 2019 को नेशनल हाईवे पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। हमला जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवन्तिपोरा के पास लेथपोरा में हुआ था। जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित इस्लामिक आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। हालांकि, पाकिस्तान ने हमले की निंदा की थी और जिम्मेदारी लेने से इनकार किया था।