Published : Sep 13, 2020, 01:36 PM ISTUpdated : Sep 13, 2020, 01:43 PM IST
पटना. बिहार के आरजेडी के सीनियर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन हो गया है। वो आरजेडी में लालू प्रसाद के बाद सबसे चर्चित चेहरे थे। रघुवंश प्रसाद लालू प्रसाद के सबसे करीबी नेताओं में गिने जाते रहे थे। दो दिन पहले ही रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था तो लालू प्रसाद के सबसे करीबी नेताओं में गिने जाते रहे थे। दो पहले ही उन्होंने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था तो लालू प्रसाद ने भावुक होकर उन्हें नहीं जाने की अपील की थी। रघवुंश प्रसाद लगभग पांच दशक से सक्रिय राजनीति का हिस्सा रहे। बिहार में लालू प्रसाद की पार्टी में वो कई सालों में सवर्ण चेहरा के रूप में स्थापित थे। राजपूत समुदाय से आने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह लालू प्रसाद की तरह ही देसी अंदाज में भाषण देने वाले वक्ता के रूप में चर्चित रहे।
एक समय रघुवंश प्रसाद सिंह आरजेडी में लालू प्रसाद यादव के समानांतर नेता माने गए और पार्टी के अंदर स्वाभाविक रूप से नंबर दो हो गए थे। फिजिक्स के प्रोफेसर रहे रघुवंश प्रसाद सिंह राजनीति में सादगी से रहते हैं।
26
एक बार मंत्री के रूप में वो दिल्ली के कनॉट प्लेट में चले गए थे जहां दुकानदार उन्हें पहचान पाया था और एक सामान के लिए अधिक कीमत ले ली थी। 74 वर्षीय रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपना राजनीतिक सफर जेपी आंदोलन में शुरू किया।
36
1977 में वो पहली बार विधायक बने और बाद में बिहार में कर्पूरी ठाकुर सरकार में मंत्री भी बने। वह बिहार के वैशाली लोकसभा क्षेत्र से पांच बार सांसद रह चुके हैं। इस बार वो इसी क्षेत्र से जेडीयू नेता से चुनाव हार गए थे।
46
गणित के प्रोफेसर रहे रघुवंश प्रसाद का लालू प्रसाद से संबंध जेपी मूवमेंट से रहा है और दोनों एक दूसरे के बेहद करीब भी रहे। जब 1990 में लालू प्रसाद सीएम बने तो रघुवंश प्रसाद सिंह को विधान पार्षद बनाया जबकि वह विधानसभा चुनाव हार चुके थे।
56
जब एच डी देवेगौड़ा पीएम बने तो लालू प्रसाद ने उन्हें बिहार कोटे से मंत्री बनवाया। लेकिन, रघुवंश प्रसाद सिंह की राष्ट्रीय राजनीति में पहचान अटल सरकार के दौरान बतौर आरजेडी नेता मिली।
66
तब लालू प्रसाद बिहार के मधेपुरा से लोकसभा चुनाव हार गए थे। रघुवंश प्रसाद सिंह लोकसभा में पार्टी के नेता बने। सरकार को घेरने वाले सबसे प्रखर आवाज बने थे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.