पटना. बिहार के आरजेडी के सीनियर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन हो गया है। वो आरजेडी में लालू प्रसाद के बाद सबसे चर्चित चेहरे थे। रघुवंश प्रसाद लालू प्रसाद के सबसे करीबी नेताओं में गिने जाते रहे थे। दो दिन पहले ही रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था तो लालू प्रसाद के सबसे करीबी नेताओं में गिने जाते रहे थे। दो पहले ही उन्होंने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था तो लालू प्रसाद ने भावुक होकर उन्हें नहीं जाने की अपील की थी। रघवुंश प्रसाद लगभग पांच दशक से सक्रिय राजनीति का हिस्सा रहे। बिहार में लालू प्रसाद की पार्टी में वो कई सालों में सवर्ण चेहरा के रूप में स्थापित थे। राजपूत समुदाय से आने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह लालू प्रसाद की तरह ही देसी अंदाज में भाषण देने वाले वक्ता के रूप में चर्चित रहे।