नई दिल्ली. लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने के लिए स्पेशल श्रमिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों में मजदूरों से किराया वसूलने की बात को लेकर काफी विवाद हो रहा है। इस पर रेल मंत्रालय ने अब सफाई दी है। रेलवे ने कहा, हम किसी भी मजदूर से कोई किराया नहीं ले रहे हैं। राज्यों से ट्रेन भेजने में खर्च होने वाली राशि का सिर्फ 15% ही ले रहे हैं।