देश भर में हो रही मूसलाधार बारिश से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित है। देश के कई राज्यों में बारिश का कहर जारी है। उत्तराखंड, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, मध्यप्रदेश, और बिहार में बारिश के चलते कई लोगों की मौत हो गई है। मुजफ्फरपुर प्रशासन ने 28 से 30 सितंबर तक जिले के सभी स्कूल और कॉलेज को भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर बंद करने का आदेश जारी किया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर भारी बारिश की चेतावनी दी है।
बिहार में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। राज्ये के 14 जिलों में भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने रेड अलर्ट जारी किया। बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, दरभंगा, सुपौल, समस्तीपुर, अररिया, सहरसा, मधेपुरा और और किशनगंज के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
25
बिहार के अधिकांश क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश तथा कुछ क्षेत्रों में गंगा के उफान के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। समस्तीपुर-दरभंगा रेलमार्ग पर किशनपुर-रामभद्रपुर के मध्य जमीन धंसने के कारण ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है, जबकि अन्य मागरें पर भी परेशानी आने से ट्रेनों के परिचालन बाधित हुआ है।
35
तेलंगाना में बारिश के कारण हैदराबाद के कई इलाकों में पानी भर गया है, और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
45
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। पिछले दो दिनों में उत्तर प्रदेश में हुई भयंकर बारिश के कारण अब तक करीब 79 लोगों की जान जा चुकी है।
55
उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर 28 और 29 सितंबर को क्रमशः येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में ऑरेंज अलर्ज जारी किया गया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.