हैदराबाद एनकाउंट के 24 घंटे भी नहीं बीते, यूपी में 3 और बिहार में 5 साल की बच्ची से रेप हुआ

नई दिल्ली. हैदराबाद में डॉक्टर दिशा के सभी आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि अब इससे देश में रेप के मामलों पर कमी आएगी। लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि एनकाउंटर के 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि यूपी में तीन और बिहार में पांच साल की बच्ची से यौन रेप उत्पीड़न का मामला सामने आया है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 7, 2019 11:51 AM / Updated: Dec 07 2019, 11:54 AM IST
15
हैदराबाद एनकाउंट के 24 घंटे भी नहीं बीते, यूपी में 3 और बिहार में 5 साल की बच्ची से रेप हुआ
बिहार में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार के दरभंगा में 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी में एक टेम्पो चालक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक टेम्पो चालक बच्ची को बगीचे में ले गया और उसके साथ यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता का इलाज चल रहा है।
25
उन्नाव में बच्ची के साथ यौन उप्पीड़न की कोशिश : उन्नाव में रेप पीड़िता को जिंदा जलाने के बाद शुक्रवार को तीन साल की बच्ची के साथ यौन उप्पीड़न की कोशिश की गई। माखी गांव में बच्ची से यौन उप्पीड़न के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
35
एमपी के दमोह में लड़की ने दी जान : मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक लड़की ने गहरे तालाब में कूदकर जान दे दी है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव के ही कुछ युवक उसके साथ आए दिन छेड़खानी करते थे। पुलिस ने बताया है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
45
केरल में नाबालिग से दुष्कर्म : केरल में भी एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। कोट्टायम में पानी मांगने के बहाने आरोपी घर में घुसा और बच्ची से यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
55
बुलंदशहर में 14 साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म : यूपी के बुलंदशहर में 14 साल की नाबालिग बच्ची से रिश्तेदारों ने गैगरेप किया। पुलिस ने तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। घटना तीन दिसंबर की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos