कौन हैं भाजपा की यह नेता, जिन्होंने पुलिस हिरासत में कहा, पुलिस ने हमें रोका और हाथापाई की

नई दिल्ली. कोलकाता में पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच संषर्ष हुआ, जिसके बाद पुलिस ने भाजपा नेता रिमझिम मित्रा को धक्का-मुक्की के बाद हिरासत में ले लिया। अभिनेत्री रह चुकीं भाजपा नेता रिमझिम मित्रा बुधवार को कोलकाता में डेंगू मुक्‍त कोलकाता समेत अनके मांगों को लेकर कोलकाता नगर निगम कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रही थीं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2019 10:57 AM IST / Updated: Nov 13 2019, 04:41 PM IST
19
कौन हैं भाजपा की यह नेता, जिन्होंने पुलिस हिरासत में कहा, पुलिस ने हमें रोका और हाथापाई की
रिमझिम मित्रा ने जुलाई 2019 में भाजपा की सदस्यता ली थी।
29
कोलकाता में डेंगू मुक्त की मांग को लेकर कोलकाता नगर निगम कार्यालय के पास भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
39
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।
49
विरोध प्रदर्शन के दौरान रिमझिम मित्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
59
हिरासत में रहने के बाद भाजपा नेता रिमझिम मित्रा ने कहा, हमारे पास विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति थी।
69
रिमझिम मित्रा ने कहा कि, हमारा विरोध शांतिपूर्ण था, लेकिन पुलिसवालों ने हमें रोका और हाथापाई की।
79
रिमझिम मित्रा एक बंगाली टेलीविजन और फिल्म अभिनेत्री हैं। 2010 में उन्होंने एक बंगाली डांस रियलिटी शो में भाग लिया।
89
रिमझिम मित्रा ने 2013 में वह ईटीवी बंगला पर प्रसारित झलक दिखला जा सीजन की विजेता थी।
99
वह जुलाई 2019 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। उनके साथ एक्टर सुरोजित चौधरी और मॉडल गोस्वामी ने भी पार्टी की सदस्यता ली थी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos