ऋषभ पंत के साथ हुए भयानक एक्सीडेंट की 6 तस्वीरें, यूं जलकर राख हो गई कार, क्रिकेटर को लगी गंभीर चोट

नई दिल्ली। क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। दिल्ली से उत्तराखंड लौटते समय उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। गनीमत रही कि ऋषभ वक्त रहते कार से बाहर आ गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें गंभीर चोट लगी है। ऋषभ को पहले सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां से उन्हें मैक्स देहरादून रेफर कर दिया गया है। आगे देखें हादसे की तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2022 4:46 AM IST / Updated: Dec 30 2022, 02:10 PM IST
16
ऋषभ पंत के साथ हुए भयानक एक्सीडेंट की 6 तस्वीरें, यूं जलकर राख हो गई कार, क्रिकेटर को लगी गंभीर चोट

ऋषभ पंत ने कहा कि उन्हें झपकी आ गई थी, जिससे कार डिवाइडर से टकरा गई और हादसा हो गया। वह शीशा तोड़कर बाहर आए थे। 

26

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पंत अपनी बीएमडब्ल्यू कार चला रहे थे। कार में नारसन बॉर्डर पर डिवाइडर से टकराने के बाद आग लग गई। 

यह भी पढ़ें- रुड़की में क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकराकर राख, कांच तोड़कर बचाई जान

36

डॉक्टरों के मुताबिक पंत के सिर और पैर में चोटें आई हैं। सक्षम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. सुशील नागर ने बताया कि फिलहाल ऋषभ पंत की हालत स्थिर है। उन्हें मैक्स देहरादून रेफर कर दिया गया है।

46

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऋषभ की कार रेलिंग से टकरा गई थी। इसके बाद उसमें आग लग गई। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल ले जाया गया था।

यह भी पढ़ें- जलती कार में कांच तोड़कर बचाई जान, बाल-बाल बचे पंत...

56

ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय और T20I सीरीज दोनों के लिए भारत की टीम से बाहर रखा गया है। ऋषभ बांग्लादेश के खिलाफ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं खेले थे। बीसीसीआई ने उन्हें दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले आराम देने का फैसला किया था।
 

66

ऋषभ पंत के घुटने में गंभीर चोट आई है। उनके दाहिने घुटने के लिगामेंट फट गए हैं। उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और उनकी पीठ पर धक्के से चोट लगी है। सक्षम अस्पताल में उनके पैर का एक्सरे कराया गया।
 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos