मुर्दाघर में वो 45 मिनट जब रिया सुशांत की डेडबॉडी के साथ अकेले थी, क्या उन्होंने तभी सबूतों से छेड़छाड़ की?

नई दिल्ली. सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई पहले ही दिन से एक्शन में आ गई है। सुशांत के कुक नीरज से पूछताछ की जा रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि सुशांत की मौत के अगले दिन रिया चक्रवर्ती कूपर हॉस्पिटल  की मॉर्चुरी में उनकी डेडबॉडी के साथ करीब 45 मिनट तक रहीं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 21, 2020 9:00 AM IST / Updated: Aug 24 2020, 10:55 AM IST

110
मुर्दाघर में वो 45 मिनट जब रिया सुशांत की डेडबॉडी के साथ अकेले थी, क्या उन्होंने तभी सबूतों से छेड़छाड़ की?

पुलिस ने सीबीआई को फॉरेंसिक रिपोर्ट, पंचनामा रिपोर्ट, ऑटोप्सी रिपोर्ट, सुशांत के तीनों मोबाइल फोन, उनका लैपटॉप, कपड़े, जिन्हें पहनकर उन्होंने सुसाइड किया, सभी सामान सौंप दिया गया। इसके अलावा मोबाइल की सीडीआर एनालिसिस, केस डायरी, कंबल और बेडशीट भी सीबीआई के हवाले कर दी गई है। 

210

दरअसल, टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है उनके पास रिया का एक वीडियो है, जिसमें दिख रहा है कि रिया हॉस्पिटल की मॉर्चुरी में जा रही हैं। फिर वहां से करीब 45 मिनट बाद बाहर निकलती हैं। 
 

310

वीडियो 15 जून का बताया जा रहा है। इसमें रिया दो लड़कों और एक लड़की के साथ नजर आ रही हैं। 
 

410

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंदाजा लगाया जा रहा है कि दो लड़के और एक लड़की में श्रुति मोदी, रिया का भाई शोविक, दूसरा सुशांत का हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा हैं।
 

510

वीडियो सामने आने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि रिया को मॉर्चुरी में जाने की इजाजत किसने दी? यहां पुलिस और मृतक के परिजनों की इजाजत के बिना कोई नहीं जा सकता है। फिर रिया अंदर कैसे गईं।
 

610

वायरल वीडियो के बाद भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सवाल उठाया है। उन्होंने सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
 

710

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने ट्वीट किया, जब आरसी कूपर हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम चल रहा था, तब वहां लिव-इन-गर्ल रिया 45 मिनट के थी। क्या जब पोस्टमॉर्टम चल रहा था, तब वह रूम के अंदर थीं और सबूतों से छेड़छाड़ कर रही थीं? उनका निकनेम फेमी फेटल कर देना चाहिए।
 

810

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने पहले दिन सुशांत के कुक नीरज से पूछताछ कर रही है। नीरज मई 2019 से सुशांत सिंह राजपूत के यहां काम करता था। बिहार पुलिस ने भी कुक नीरज से पूछताछ की थी। बता दें कि सीबीआई ने 10 सदस्यों की टीम बनाई है, जो तीन हिस्सों में काम करेगी। लेकिन, जांच अधिकारियों के सामने कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
 

910

पुलिस ने सीबीआई को फॉरेंसिक रिपोर्ट, पंचनामा रिपोर्ट, ऑटोप्सी रिपोर्ट, सुशांत के तीनों मोबाइल फोन, उनका लैपटॉप, कपड़े, जिन्हें पहनकर उन्होंने सुसाइड किया, सभी सामान सौंप दिया गया। इसके अलावा मोबाइल की सीडीआर एनालिसिस, केस डायरी, कंबल और बेडशीट भी सीबीआई के हवाले कर दी गई है। 
 

1010

मुंबई पुलिस ने वह मग प्लेट भी सीबीआई के हवाले  किया, जिसमें उन्होंने जूस पिया। पुलिस ने वह कपड़ा भी सीबीआई के हवाले कर दिया, जिससे उनके सुसाइड करने की बात कही जा रही है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos