कोलकाता। न्यू टाउन की एक 24 वर्षीय पायलट ने युद्धग्रस्त यूक्रेन की पोलिश और हंगरी की सीमाओं से 800 से अधिक भारतीय छात्रों सुरक्षित निकाला। ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) की सदस्य, महाश्वेता चक्रवर्ती ने 27 फरवरी से 7 मार्च के बीच 6 निकासी उड़ानें (Evacuation Flights) भरीं। इनमें से चार पोलैंड और दो उड़ानें हंगरी से थीं।