हिंसा की आग में जला स्कूल; 15 साल के बेटे का शव देख मां हो जा रही बेहोश, कुछ ऐसे हैं दिल्ली के हालात

नई दिल्ली. दिल्ली के उत्तरी पूर्वी इलाके में 23 फरवरी को भड़की हिंसा की आग अब बूझ चुकी है। 3 दिन तक बूरी तरह से धधकने के बाद अब स्थितियां सामान्य हो रही है। एक ओर जहां लोग अपने समान्य गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस मामले की जांच भी कर रही है। इस हिंसा में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें से 35 से अधिक लोगों के शवों की पहचान की जा चुकी है। पुलिस ने अब तक 167 केस दर्ज किया है। जबकि 700 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी किया है। दंगाईयों ने आम लोग, घर दुकानों के अलावा स्कूल तक को नहीं छोड़ा है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 1, 2020 3:34 AM IST

110
हिंसा की आग में जला स्कूल; 15 साल के बेटे का शव देख मां हो जा रही बेहोश, कुछ ऐसे हैं दिल्ली के हालात
दंगाईयों ने स्कूलों तक में आग लगा दी। उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाके के एक स्कूल में बूरी तरह आग लगने के बाद स्थिति को देखती स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा।
210
दिल्ली में हुए हिंसा में दंगाईयों ने स्कूलों में आग लगा दी। जिससे सबकुछ जलकर खाक हो गया है। बच्चों के बैठने के लिए लगाए गए डेस्क और बेंच तक नहीं बचे हैं।
310
उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाके में दंगाईयों ने एक पेट्रोल पंप को भी आग के हवाले कर दिया था। इस घटना के बाद फोरेंसिक जांच टीम जांच करने पहुंची।
410
दिल्ली में हुए हिंसा में दंगाईयों ने हर समानों को आग के हवाले कर दिया। जिसका नतीजा है कि पार्किंग में खड़ी गाड़ियां भी जलकर खाक हो गईं हैं।
510
दंगाईयों ने सभी हद्दों को पार करते हुए कई गाड़ियों को फूंक दिया था। दंगे की आग शांत होने के बाद राहत कार्य में जुटे बचावकर्मियों ने खाक हो चुकी गाड़ियों को ले जाती हुई।
610
15 साल के नीतिन कुमार का शव घर पर आते ही कोहराम मच गया। दिल्ली हिंसा में नीतिन कुमार को दंगाईयों ने दर्दनाक मौत दे दी।
710
दिल्ली में हुए हिंसा में कई लोग अभी भी अपने घर नहीं पहुंच सके है। अपनों की तलाश में परिजन खोज रहे हैं। इसी क्रम में आमिर के परिवार का सदस्य आमिर की तलाश कर रहा है।
810
हिंसा की घटना के बाद दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए जांच की जा रही है। इसके लिए फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए।
910
दिल्ली हिंसा में आग के आगोश में आए मिनी बस को क्रेन से ले जाया गया। पुलिस आरोपियों को चिन्हित कर रही है। पुलिस का कहना है कि किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। वहीं, सूत्रों के मुताबिक अब दंगाईयों से ही नुकसान की भरपाई करने की कवायद की जा रही है।
1010
दिल्ली हिंसा में हुई पथराव के बाद राहतकर्मी पत्थरों को हटा रहे हैं। उत्तर पूर्वी के जाफराबाद, मौजपुर, भजनपुरा और करावल नगर के इलाके पत्थर से पट गए हैं। हिंसा शांत होने के बाद स्थितियों को समान्य करने की कोशिश की जा रही है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos