नई दिल्ली. दिल्ली के उत्तरी पूर्वी इलाके में 23 फरवरी को भड़की हिंसा की आग अब बूझ चुकी है। 3 दिन तक बूरी तरह से धधकने के बाद अब स्थितियां सामान्य हो रही है। एक ओर जहां लोग अपने समान्य गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस मामले की जांच भी कर रही है। इस हिंसा में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें से 35 से अधिक लोगों के शवों की पहचान की जा चुकी है। पुलिस ने अब तक 167 केस दर्ज किया है। जबकि 700 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी किया है। दंगाईयों ने आम लोग, घर दुकानों के अलावा स्कूल तक को नहीं छोड़ा है।