मां की आंखों के सामने हत्यारे बेटे को चाकू घोंपते रहे, खून से भर गई थी गली, रिंकू हत्याकांड से तनाव

दिल्ली. दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बुधवार रात बजरंग दल के कार्यकर्ता 26 वर्षीय रिंकू शर्मा के जघन्य हत्याकांड में नये खुलासे हो रहे हैं। मृतक की मां रेखा शर्मा ने एक मीडिया का हाउस को बताया कि उनका बेटा तबीयत खराब होने के बावजूद एक दोस्त की बर्थडे पार्टी से घर लौटा था। तभी हमलवार पहुंचे और उसे घसीटते हुए बाहर ले गए। रिंकू पर डंडे और चाकू से वार किया गया। गली खून से भर गई। बेटे को सामने तड़पते देखकर मां रोती रही, गिड़गिड़ाती रही। मां का कहना है कि घायल होने के बावजूद उनका बेटा जयश्रीराम-जयश्रीराम बोलता रहा। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी इस्लाम सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। आगे पढ़िए पूरी कहानी...

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2021 9:11 AM IST / Updated: Feb 12 2021, 05:54 PM IST

15
मां की आंखों के सामने हत्यारे बेटे को चाकू घोंपते रहे, खून से भर गई थी गली, रिंकू हत्याकांड से तनाव

हैरानी की बात यह है कि रिंकू पहले इस्लाम का दोस्त हुआ करता था। तीन साल पहले रिंकू ने इस्लाम की बीवी को खून देकर जान बचाई थी। वहीं, इस्लाम के भाई का कोविड होने पर इलाज कराया था। माना जा रहा है कि बर्थडे पार्टी में विवाद के चलते यह हत्या की गई। हालांकि इस मामले से इलाके में दो समुदायों के बीच तनाव फैल गया है।

25

मृतक रिंकू मंगोलपुरी में अपने माता-पिता और दो भाइयों के साथ रहता था। वो पश्चिम विहार के एक अस्पताल में लैब तकनीशियन था। रिंकू के भाई अंकित और मनु ने बताया कि हमलावर घर में घुसे और रिंकू को बाहर घसीटकर ले गए और फिर डंडे-चाकू से हमला कर दिया। मां ने बताया कि उनका घर अस्पताल से महज 100 मीटर की दूरी है। हमलावर अस्पताल तक रिंकू का पीछा करते रहे।

(रिंकू दायें, भाजपा से जुड़ा था)

35

इस संबंध में दिल्ली पुलिस का तर्क है कि 10 फरवरी, 2021 की पूर्व संध्या पर मंगोलपुरी के इलाके में बर्थडे पार्टी में आरोपियों और मृतक के बीच झगड़ा हुआ था। जांच में सामने आया है कि एक रेस्तरां बंद करने को लेकर यह विवाद हुआ था। इसके पीछे दूसरा कोई कारण नजर नहीं आया।

45

हालांकि रिंकू शर्मा की हत्या के बाद विश्व हिंदू परिषद ने इसे मॉब लिंचिंग बताया। वीएचपी के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन ने इसे लेकर एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि जिहादियों को अविलंब फांसी पर लटकाया जाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने इस हत्याकांड पर ट्वीट किया है। वहीं, रिंकू शर्मा की हत्या के बाद ट्विटर पर #JusticeForRinkuSharma ट्रेंड कर रहा है।

55

परिजनों का अलग तर्क
रिंकू के परिजनों का कहना है कि दशहरा पर राममंदिर पार्क में एक प्रोग्राम के दौरान दूसरे समुदाय के लोगों से झगड़ा हुआ था। हत्या इसी वजह से की गई। आरोपी इस्लाम, नसरुद्दीन, जाहिद और मेहताब कुछ दूरी पर ही रहते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos