मृतक रिंकू मंगोलपुरी में अपने माता-पिता और दो भाइयों के साथ रहता था। वो पश्चिम विहार के एक अस्पताल में लैब तकनीशियन था। रिंकू के भाई अंकित और मनु ने बताया कि हमलावर घर में घुसे और रिंकू को बाहर घसीटकर ले गए और फिर डंडे-चाकू से हमला कर दिया। मां ने बताया कि उनका घर अस्पताल से महज 100 मीटर की दूरी है। हमलावर अस्पताल तक रिंकू का पीछा करते रहे।
(रिंकू दायें, भाजपा से जुड़ा था)