मारवाड़ी वार्ड की एक बुजुर्ग निवासी परमेश्वरी देवी, जो कस्बे में सबसे बुरी तरह से प्रभावित है, ने कहा कि उन्होंने अपनी पूरी बचत अपना घर बनाने में खर्च कर दी और अब उसे इसे छोड़कर राहत शिविर में स्थानांतरित होने के लिए कहा जा रहा है। देवी ने एक निजी समाचार चैनल से कहा, "मैं कहीं और जाने के बजाय जहां हूं, वहां मरना पसंद करूंगी। मुझे अपने घर का आराम कहां से मिलेगा?"