क्या मोदी के साथ हमेशा एक खास रसोइया रहता है ? PM ने दिए थे ऐसे ही कुछ इंटरेस्टिंग सवालों के जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 69 साल के हो गए। इस मौके पर उन्होंने केवड़िया में सरदार सरोवर बांध पर मां नर्मदा की पूजा की। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार को जन्मदिन की बधाई दी और उनके स्वस्थ, खुशहाल और दीर्घायु होने की कामना की। ममता बनर्जी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई।" जन्मदिन के मौके पर बताते हैं मोदी के कुछ बयान, जो उनके व्यक्तित्व के बारे में बताते हैं।  
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 17, 2019 6:37 AM IST / Updated: Sep 17 2019, 12:08 PM IST
17
क्या मोदी के साथ हमेशा एक खास रसोइया रहता है ? PM ने दिए थे ऐसे ही कुछ इंटरेस्टिंग सवालों के जवाब
जवाब : नहीं। मैं जहां जाता हूं वहां के लोग के लोग जो खिलाते हैं बड़े चाव और शौक से खाता हूं।
27
जवाब- मैं 4 से 6 घंटे की नींद लेता हूं, लेकिन यह मेरे काम पर निर्भर करता है। हालांकि मैं जितनी देर सोता हूं, गहरी नींद लेता हूं। बिस्तर पर जाने के कुछ ही मिनट बाद मुझे नींद आ जाती है।
37
जवाब : मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहते हुए मैं कभी छुट्टी पर नहीं गया। मेरे काम की वजह से मुझे पूरे भारत में यात्रा करने और लोगों से बातचीत करने के मौका मिलता है। मैं उनकी खुशियों, दुखों और इच्छाओं को जान पाता हूं। इससे मुझे नई ऊर्जा मिलती है।
47
जवाब : मेरे दिन की शुरुआत योग से होती है। यह दिमाग और शरीर के लिए फायदेमंद है। यह मुझे पूरे दिन तरोताजा रखता है। सुबह मैं अखबार जरूर पढ़ता हूं, ईमेल चेक करता हूं और कुछ फोन कॉल्स लेता हूं। मैं नरेंद्र मोदी एप पर दिए गए कमेंट और फीडबैक को भी देखता हूं।
57
मैं खाने का बहुत शौकीन नहीं हूं। मैं रोज शाकाहारी खाना पसंद करता हूं। मुझे भारत में अलग-अलग हिस्सों में जाने का मौका मिलता है, जिससे मैं तरह-तरह के खाने का स्वाद ले पाता हूं।
67
जवाब : मैं वर्तमान में भरोसा करता हूं। आज का दिन मेरा सबसे पसंदीदा दिन है। मैं मानता हूं कि हर दिन को पूरी तरह से जिओ। हर दिन अपने काम को खत्म करना चाहिए।
77
जवाब : मैं अलादीन के चिराग से कहूंगा की ये जितने भी समाजशास्त्री और शिक्षाविद हैं उनके दिमाग में भर दो कि वो आने वाली पीढ़ियों को ये अलादीन के चिराग वाली थ्योरी पढ़ानी बंद कर दें।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos