Published : Jan 08, 2022, 08:01 AM ISTUpdated : Jan 08, 2022, 08:06 AM IST
कश्मीर। बर्फबारी के चलते कश्मीर वादी सफेद चादर में लिपटी नजर आ रही है। भारी हिमपात के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है। पहाड़ी इलाकों में एक से चार फीट तक बर्फ जमा हो गया है। वहीं, मैदानी इलाकों में जमीन पर दो से तीन इंच तक बर्फ की परत जम गई है। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में 7-9 जनवरी तक भारी बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी किया है। इस बीच जम्मू-कश्मीर आए पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं। देखें कुछ खास तस्वीरें...
घाटी घूमने आए पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं। नॉर्थ कश्मीर के बारामुला जिले में पानी के जमे झड़ने के पास मौजूद सैलानी।
210
बर्फबारी के चलते सड़क पर कई फीट तक बर्फ जमा हो गया है, जिसके चलते कश्मीर का देश के अन्य हिस्सों से जमीनी संपर्क कट गया।
310
पश्चिम श्रीनगर के तंगमार्ग में भारी बर्फबारी के चलते गाड़ियां बर्फ के नीचे दब गईं। हिमपात के दौरान सड़क से पैदल गुजरती महिला।
410
बर्फबारी के बीच श्रीनगर के बाजार में खरीददारी करते लोग। बर्फ से बचने के लिए दुकानदार जहां बड़े छाते लगाए दिखे। वहीं, बाजार आए लोग रेनकोट और गर्म कपड़े पहने दिखे।
510
पश्चिम श्रीनगर के तंगमार्ग में भारी बर्फबारी के बीच छाता लेकर सड़क पर चलता एक व्यक्ति। यहां गुरुवार को भारी हिमपात हुआ था।
610
बर्फबारी के चलते कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव जला रहे हैं। बालामुला जिले के एक गांव में लकड़ी घर ले जाता एक ग्रामीण।
710
कश्मीर के नॉर्थ बालामुला में घर के सामने जमे बर्फ को हटाते गांव के बच्चे। यहां शुक्रवार को भारी हिमपात हुआ था।
810
कश्मीर घाटी के बच्चे बर्फबारी का मजा ले रहे हैं। नॉर्थ बालामुला में घर में बने स्लेज पर सवार होकर बर्फ पर फिसलता बच्चा।
910
नॉर्थ कश्मीर के बारामुला में भारी बर्फबारी के चलते कार पर जमी बर्फ की मोटी चादर। यहां सड़क पर कई फीट तक बर्फ जम गया।
1010
श्रीनगर में भारी हिमपात के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया। सड़कों पर बर्फ की चादर जम गई। लोग हिमपात के बीच जरूरी काम निपटाते दिखे।