श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के हंदवाडा में शनिवार-रविवार को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में देश ने सेना के 2 अफसरों समेत 5 जवानों को गंवा दिया। इस मुठभेड़ में मेजर अनुज सूद भी शहीद हुए हैं। उनके पिता ने कहा, बलिदान ड्यूटी का हिस्सा है। उधर, कर्नल आशुतोष शर्मा भी इस ऑपरेशन में शहीद हुए हैं। आशुतोष शर्मा की पत्नी ने कहा, उनके पति देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं, उन्हें इस बात पर गर्व है और वे उनकी शहादत पर आंसू नहीं बहाऊंगी।