कैंसर पीड़ित बच्चों की मदद के लिए लगातार सेलिब्रिटीज आगे आ रही हैं। हाल में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फैनकाइंड (Fankind) नामक संस्था के जरिये कैंसर पीड़ित गरीब परिवारों के बच्चों के लिए मदद की शुरुआत की थी। वे फूडहिल्स प्रोग्राम के तहत Cuddles फाउंडेशन के लिए भी ऐसे बच्चों के लिए धन जुटा रहे हैं।
(एक चैरिटी कार्यक्रम में सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन)