सुशांत की डेडबॉडी के पास काले बैग में क्या था, क्राइम सीन से बैग ले जाने वाले शख्स के बारे में सब पता चला

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत केस में एक ब्लैक बैग को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि सुशांत की डेडबॉडी के पास एक शख्स खड़ा है, उसके हाथ में एक ब्लैक बैग है। कुछ देर बाद वही बैग सुशांत के घर के बाहर एक लड़की के हाथ में दिखता है फिर गायब हो जाता है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग पूछ रहे हैं कि आखिर क्राइम सीन पर यह व्यक्ति कैसे घुस आया? क्या इसने वहां सबूतों से छेड़छाड़ की? पुलिस ने उसे क्राइम सीन से कोई सामान कैसे ले जाने दिया? कई दिनों के बाद इस सवाल का जवाब सामने आ चुका है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 18, 2020 6:12 AM IST / Updated: Sep 07 2020, 11:14 AM IST

112
सुशांत की डेडबॉडी के पास काले बैग में क्या था, क्राइम सीन से बैग ले जाने वाले शख्स के बारे में सब पता चला

सुशांत सिंह राजपूत केस में यह काला बैग मिस्ट्री बना हुआ था। आए दिन मीडिया में इस बैग और इसे ले जाने वाले शख्स को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे।
 

212

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई। सोशल मीडिया पर उनके कमरे का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में दिख रहा है कि सुशांत की डेडबॉडी के पास ब्लैक ड्रेस में एक आदमी खड़ा है। पास में ही पुलिस सबूत इकट्ठा कर रही है। लेकिन यह बिना वर्दी का शख्स कौन है?
 

312

इसी वीडियो में दिखता है कि डेडबॉडी के पास खड़ा शख्स कमरे से एक काला बैग लेकर बाहर निकलता है। बाहर एक स्ट्रिप्ड शर्ट पहनी लड़की खड़ी है। वह सुशांत की बिल्डिंग कम्पाउंड में दौड़ती नजर आती है। काला बैग वह शख्स उस लड़की को जाकर देता है। 
 

412

कुछ ही देर बाद लड़की के हाथ से भी काला बैग गायब हो जाता है। यहीं से मिस्ट्री शुरू होती है। आखिर वह बैग कहां गया? क्या क्राइम सीन से बैग हटाने की साजिश रची गई?
 

512

एक मीडिया संस्थान की रिपोर्ट के मुताबिक, वह काला बैग नहीं, बल्कि एम्बुलेंस में रखा रेग्जीन पोर्टेबल बैग था। इस बैग का इस्तेमाल डेड बॉडी को एम्बुलेंस तक ले जाने में किया जाता है। जहां स्ट्रेचर नहीं जा सकता है।
 

612

सुशांत का फ्लैट माउंट ब्लेंक की 6वीं मंजिल पर था। वहां पर स्ट्रेचर को लिफ्ट या सीढ़ी से नहीं ले जा सकते। इसलिए रेग्जीन पोर्टेबल बैग की जरूरत पड़ी।
 

712

काला बैग कोई और नहीं, बल्कि एंबुलेंस के ड्राइवर के पास था। जो डेडबॉडी को 6वीं मंजिर से ग्राउंड फ्लोर तक उतारने के काम से कमरे में गया था। उसने ही रेग्जीन पोर्टेबल बैग को पकड़ा था। वीडियो में जो शख्स सुशांत की डेडबॉडी के पास खड़ा है वह वही शख्स है। 
 

812

वीडियो में जो लड़की दिख रही है, उसकी भी पहचान का दावा किया जा रहा है। ब्लू टी शर्ट वाली लड़की रिया के भाई शौविक की दोस्त बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौत की खबर सुनकर भागते हुए सोसाइटी में मीडिया के सामने अंदर जा रही है। 
 

912

एंबुलेंस ड्राइवर के भाई ने मीडिया से बात करते हुए बताया, पुलिस के निर्देश के मुताबिक शव को एंबुलेंस में रखने और कूपर हॉस्पिटल ले जाने के निर्देश मिला था। पोर्टेबल रेग्जीन बैग शव उठाने के लिए होता है। 
 

1012

उन्होंने बताया, उस दिन सुशांत के घर दो एंबुलेंस गई थी। पहली एंबुलेंस में स्ट्रेचर का पहिराय था और उसपर सुशांत की डेडबॉडी फिट नहीं हो रही थी, इसके बाद दूसरा एंबुलेंस मंगाया गया था। 
 

1112

सुशांत सिंह राजपूत केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। सुशांत के करीबी दोस्त पवित्र रिश्ता के डायरेक्टर कुशल झवेरी ने एक चैट दिखाई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह चैट सुशांत की मौत के 13 दिन पहले की है। कुशल झवेरी ने भी कहा कि सुशांत की चैट बताती है कि वह किसी तरह के डिप्रेशन में नहीं थे। चैट में सुशांत ने लिखा, आप कैसे हैं भाई? मुझे उम्मीद है कि आप स्वस्थ और मस्त होंगे। मिस यू। जय शिव शम्भो। सुशांत।
 

1212

झवेरी ने सुशांत सिंह राजपूत की एक डायरी का भी जिक्र किया। डायरी के कुछ पन्नों को पढ़ने पर पता चलता है कि सुशांत सिंह राजपूत ने लंबी प्लानिंग कर रखी थी। वह 2020 में बहुत कुछ करना चाहते थे। सुशांत ने एक पन्नें पर लिखा था, मैं चाहता हूं कि लोग मुझे समझे। इन पन्नों में सुशांत ने अपनी बहन प्रियंका का नाम भी लिखा है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos