सुशांत केस: एम्स के डॉक्टर्स ने हत्या के दावे को किया खारिज, रिया का वकील बोला-'सत्यमेव जयते'

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में एक्टर की मौत के 110 दिन बाद खुलासा हुआ है कि एम्स के पैनल ने अपनी रिपोर्ट में हत्या की आशंका से इनकार किया है। मीडिया से बातचीत में एम्स के फॉरेंसिक विभाग के हेड डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा कि 'यह क्लियर कट खुदकुशी का मामला है। सुशांत का मर्डर नहीं हुआ था।' हालांकि, अभी तक सीबीआई (CBI) की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 3, 2020 9:22 AM IST / Updated: Oct 03 2020, 02:53 PM IST

15
सुशांत केस: एम्स के डॉक्टर्स ने हत्या के दावे को किया खारिज, रिया का वकील बोला-'सत्यमेव जयते'

बता दें, सुशांत की ऑटोप्सी रिपोर्ट की जांच के लिए 21 अगस्त को डॉ. सुधीर गुप्ता की लीडरशिप में एम्स के पांच डॉक्टर्स की टीम बनाई गई थी। इसने 28 सितंबर को अपनी रिपोर्ट सीबीआई को सौंपी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम को विसरा में किसी तरह का जहर नहीं मिला।
 

25

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि रिपोर्ट में सुशांत की बॉडी का पोस्टमॉर्टम करने वाले मुंबई के कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स को क्लीन चिट नहीं दी गई है। 

35

दरअसल, कूपर अस्पताल के डॉक्टर्स ने सुशांत की ऑटोप्सी की थी। बाद में इसके तरीके पर सवाल उठे थे। सुशांत के गले के निशान पर रिपोर्ट में कुछ भी नहीं बताया गया था। यहां तक की मौत की टाइमिंग का भी जिक्र नहीं था। इसके बाद सीबीआई ने इसकी जांच एम्स से कराने का फैसला किया था।

45

इसके अलावा करीब तीन महीने पहले मुंबई पुलिस ने भी विसरा रिपोर्ट जारी की थी। पोस्टमॉर्टम के बाद सुशांत का विसरा जांच के लिए कालीना फॉरेंसिक लैब को दिया गया था। लैब ने अपनी रिपोर्ट में दिवंगत एक्टर के शरीर में किसी भी तरह का संदिग्ध केमिकल या जहर पाए जाने की बात से इनकार किया था।
 

55

एम्स की रिपोर्ट पर रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने बयान जारी किया। उन्होंने कहा, 'हम सीबीआई के ऑफिशियल स्टेटमेंट का इंतजार कर रहे हैं। रिया की ओर से हम लगातार यही कहते आ रहे हैं कि सत्य को किसी भी स्थिति में बदला नहीं जा सकता। हम सिर्फ सत्य पर अडिग हैं, सत्यमेव जयते।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos