नई दिल्ली. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कड़े प्रतिबंध लगाए हुए हैं। हाल में ही इन प्रतिबंधों को तोड़ने के आरोप में किम जोंग ने एक व्यक्ति को सार्वजनिक रूप से फायरिंग स्कॉड के जरिए गोली मरवा दिया। इतना ही नहीं, तानाशाह ने अपने नागरिकों को डराने के लिए चीन बॉर्डर पर एंटी एयरक्राफ्ट गनों को भी तैनात कर रखा है। जिन्हें सीमा से 0.6 मील के भीतर मिलने वाले किसी भी व्यक्ति को तत्काल गोली मारने के आदेश भी मिला हुआ है।