इस व्यक्ति ने सोचा भी नहीं होगा, मास्क नहीं पहनने पर चली जाएगी जान, सीधे मार दी गई गोली

नई दिल्ली. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कड़े प्रतिबंध लगाए हुए हैं। हाल में ही इन प्रतिबंधों को तोड़ने के आरोप में किम जोंग ने एक व्यक्ति को सार्वजनिक रूप से फायरिंग स्कॉड के जरिए गोली मरवा दिया। इतना ही नहीं, तानाशाह ने अपने नागरिकों को डराने के लिए चीन बॉर्डर पर एंटी एयरक्राफ्ट गनों को भी तैनात कर रखा है। जिन्हें सीमा से 0.6 मील के भीतर मिलने वाले किसी भी व्यक्ति को तत्काल गोली मारने के आदेश भी मिला हुआ है।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 5, 2020 9:04 AM IST / Updated: Dec 05 2020, 03:00 PM IST

15
इस व्यक्ति ने सोचा भी नहीं होगा, मास्क नहीं पहनने पर चली जाएगी जान, सीधे मार दी गई गोली

(प्रतीकात्मक फोटो)

रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना नियमों को लेकर लोगों को डराने के लिए 28 नवंबर को तानाशाह किम जोंग के आदेश पर उत्तर कोरिया की सेना ने एक व्यक्ति को सार्वजनिक रूप से गोली मार दी। आरोपी मृतक कोरोना प्रतिबंधों को तोड़ते हुए चीन से सामान की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था। बता दें कि उत्तर कोरिया ने अपनी सीमा को मार्च महीने से ही आधिकारिक रूप से बंद कर रखा है।
 

25

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर कोरियाई प्रशासन ने सीमा क्षेत्र के निवासियों को धमकाने के लिए आरोपी को सार्वजनिक रूप से गोली मारी। जिससे लोगों के मन मे दहशत कायम रहे। किम जोंग उन को शक है कि चीन की सीमा पर बसे लोग सीमा पार के लोगों के ज्यादा संपर्क में हैं। सीमा पर कई लोग ऐसे भी हैं जो चीन से तस्करी के काम में लिप्त हैं। ऐसे में उत्तर कोरिया को डर है कि इन लोगों के जरिए देश में कोरोना वायरस का प्रसार हो सकता है।

35

कोरियाई सेना की गोलियों के शिकार हुए आदमी की उम्र 50 साल के आसपास बताई जा रही है। वह अपने चीनी पार्टनर के साथ कई महीनों से सीमा पार तस्करी के काम में लिप्त था। हाल के दिनों में उत्तर कोरिया के बार्डर गार्ड्स पर भी तस्करी में शामिल होने के आरोप लगे हैं। जिसके बाद से किम जोंग ने अपनी सेना की विशेष टुकड़ियों को बार्डर इलाके में तैनात किया हुआ

45

उत्तर कोरिया ने आधिकारिक तौर पर दावा किया है कि उसके देश में आज तक एक भी कोरोना वायरस का मामला नहीं आया है। लेकिन, उसके इस दावे पर दुनिया के अधिकतर देशों को शक है। विशेषज्ञों का भी कहना है कि उत्तर कोरिया में कड़े सेंसरशिप के कारण सही सूचना का बाहर निकलना असंभव है। 

55

कोरोना वायरस का संक्रमण शुरू होने के बाद से ही किम जोंग उन ने अपने देश की सीमा को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर रखा है। बॉर्डर पर सख्ती इतनी है कि चीन से होने वाले व्यापार को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इस कारण उत्तर कोरिया में रोजमर्रा के सामानों की किल्लत हो गई है। किम जोंग की सनक से परेशान उत्तर कोरिया के लोग इसी कारण देश छोड़कर चीन जाने में ही भलाई समझ रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos