कोलकाता। पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी की जमानत याचिका पर बुधवार को निचली अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान अर्पिता के सब्र का बांध टूट गया और वो फफक-फफक कर रो पड़ीं। बता दें कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने दोनों की जमानत का विरोध करते हुए कहा कि ये दोनों पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। यह घोटाला 100 करोड़ से भी ज्यादा का है और इसमें अभी और कई खुलासे होने बाकी हैं, इसलिए इन्हें जमानत न दी जाए।