नई दिल्ली. आज के दिन एक साल पहले भारतीय वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान में घुसकर उसको उसकी हद बताया था। विंग कमांडर अभिनंदन ने एयर फाइटिंग के दौरान अपने पुराने मिग-21 लड़ाकू विमान से पाकिस्तान के अत्याधुनिक एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया था। अभिनंदन ने पाकिस्तान के पायलट को भी ढेर कर दिया था। इस दौरान अभिनंदन का लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और वो पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में पहुंच गए थे।
27 जनवरी को हुए इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पाकिस्तानी सेना ने भारतीय वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन को अपने कब्जे में ले लिया था। हालांकि भारत के दवाब के आगे पाकिस्तान को झुकना पड़ा और विंग कमांडर अभिनंदन को 48 घंटे में स्वदेश के लिए सही सलामत भेजना पड़ा।
27
यानी 01 मार्च 2019 को भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन अटारी वाघा बॉर्डर से सीना ताने अपने वतन लौट आए थे। विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी का ही नतीजा था कि पाकिस्तान को हवाई मुठभेड़ में धूल चाटनी पड़ी थी।
37
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था। इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था।
47
जिसके बाद भारत ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने सीमा पार किया और पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर बम बरसाए।
57
पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा उसके घर में घुसकर किए गए इस कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया था। वहीं, दुनिया को इस बात की खबर हो गई कि भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकी ठिकानों पर बम बरसाए हैं और पुलवामा हमले का करारा जवाब दिया। जिसके बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनातनी अपने चरम पर पहुंच गई। जिसके बाद पाकिस्तान ने कई बार पलटवार करने की कोशिश की। लेकिन हर बार वह फेल होता रहा।
67
इसके बाद 27 फरवरी 2019 को पाकिस्तान ने एफ-16 लड़ाकू विमानों से जवाबी हवाई हमला किया था, लेकिन भारतीय वायुसेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एक एफ-16 लड़ाकू विमान को भी मार गिराया था।
77
इस पूरे घटना के दौरान अभिनंदन वर्धमान की रीढ़ की हड्डी और पसली में चोट आई थी। मेडिकल जांच में सामने आया था कि एमआरआई स्कैन में कोई बग नहीं मिला है, लेकिन रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से में चोट है। माना जा रहा था कि पैराशूट से उतरने के दौरान अभिनंदन को चोट लगी थी। पीओके में उतरने पर लोगों ने उन पर हमला बोल दिया था। इसमें उनकी पसली में चोट लग गई थी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.