नोटों के चक्कर में भीड़ जुटने की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। तब तक पूरी गड्डी खत्म हो चुकी थी। लोग नोट लेकर जा रहे थे। पुलिस को लोगों ने बताया कि नोट बंदर ने फेंके हैं। पुलिसवाले बंदर को देखने के लिए पेड़ के नजदीक गए तो बंदर भाग गया। कार स्वामी राकेश तहसील से लौटा तो देखा कि कार में नोट बिखरे हुए हैं। उसने गिनती की तो एक गड्डी कम मिली। पुलिसवालों से पूछा तो बताया कि बंदर एक गड्डी ले गया था, उसने नोट फेंके, लोग ले गए।