जिस वायरस ने दुनिया की नाक में कर रखा है दम; जानिए कैसा दिखता है कोरोना वायरस , सामने आई यह तस्वीर

नई दिल्ली. चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने दुनिया में अपने पांव पसार दिए हैं। जिसका नतीजा है कि दुनिया के 70 देश कोरोना वायरस के चपेट में आ गए हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक अभी तक इस वायरस ने 3,113 लोगों की जान ले ली है। ऐसे में हम बता रहे हैं कि जिस कोरोना वायरस ने दुनिया को इतना बड़ा सदमा दिया है वह आखिर दिखता कैसा है? पिछले दिनों वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस की तस्वीर जारी की थी। इस बीच साइंटिस्ट्स ने कोरोना वायरस की तस्वीर दुनिया के सामने रखी है
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 4, 2020 7:55 AM IST

18
जिस वायरस ने दुनिया की नाक में कर रखा है दम; जानिए कैसा दिखता है कोरोना वायरस , सामने आई यह तस्वीर
कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया डरी हुई है। साथ ही सभी वैज्ञानिक इसका इलाज खोज रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई ठोस उपाय सामने नहीं आ सका है।
28
माइक्रोस्कोप के जरिए इस खतरनाक वायरस की तस्वीर वैज्ञानिकों ने सामने रखी है।
38
माइक्रोस्कोप के जरिए ली गई ये तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दिख रहा वायरस माइक्रोमीटर का एक हजारवां हिस्सा है। यानी कोरोना वायरस की साईज एक नैनोमीटर है जो एक माइक्रोमीटर का एक हजारवां हिस्सा है।
48
हांगकांग यूनिवर्सिटी के एलकेएस फैकल्ट ऑफ मेडिसिन ने इस वायरस के तस्वीर की कॉपी दुनिया के सामने रखी है।
58
इस बीमारी का वैक्सीन ढूंढने के लिए कई देशों के साइंटिस्ट लगे हुए हैं। हालांकि, अभी तक कोई सफलता हासिल नहीं हुई है। वहीं, चीन ने ठीक हो चुके मरीजों के ब्लड से ही इस बीमारी को मात देने का तरीका खोजा है।
68
भारत में कोरोना से अब तक 18 लोग संक्रमित हैं। सभी को डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रखा गया है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस ने भारत में एक महीने बाद अपना असर दिखाना शुरू किया है। इससे पहले 3 फरवरी को केरल में 3 मरीज सामने आए थे। जो अब बिल्कुल ठीक हो चुके हैं।
78
कोरोना वायरस के 90 हजार 900 केस सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 80 हजार 150 केस चीन में दर्ज किए गए हैं। यहां अब तक 2,944 लोगों की जान गई है। अभी भी मौत का दौर जारी है।
88
दक्षिण कोरिया में 374 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 5186 के पार पहुंच गई है। जबकि 29 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में 100 मामले सामने आए हैं, जबकि 6 लोगों की जान गई है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos