महिला की 1 साल पहले हुई थी शादी, पति की इस बुरी लत ने एक झटके में सब कुछ कर दिया बर्बाद

गुरुग्राम.  हरियाणा के गुरुग्राम में अधिक नशा करने के कारण निजी अस्पताल की डॉ सोनम मातिस के मौत का मामला सामने आया है। जिसमें बताया जा रहा कि पति से विवाद होने के वह नशे की आदी हो गई थी। जिसके कारण उन्होंने नशे के ओवरडोज के कारण मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने चिकित्सक के पति, सास व ससुर के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 21, 2019 10:46 AM IST / Updated: Nov 21 2019, 04:30 PM IST

14
महिला की 1 साल पहले हुई थी शादी, पति की इस बुरी लत ने एक झटके में सब कुछ कर दिया बर्बाद
ड्रग्स की ओवरडोज लेने से निजी अस्पताल की डॉक्टर सोनम मोतिस (29) की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि पति से विवाद के बाद चिकित्सक कुछ दिनों पहले दिल्ली से गुरुग्राम स्थित सेक्टर-43 आ गई थीं।
24
वह फोर्टिस अस्पताल में डॉक्टर थीं और उनके पति डॉ शिखर मोर एम्स में चिकित्सक हैं। सुशांत लोक पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी चिकित्सक के पति, सास व ससुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। फोरेंसिक विशेषज्ञ डॉ. पवन चौधरी ने बताया कि मौत का कारण ड्रग्स की ओवरडोज माना जा रहा है।
34
पुलिस ने बताया कि डॉक्टर सोनम के पिता ने 18 नवंबर की शाम को उन्हें कॉल की लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद उन्होंने फ्लैट के सुरक्षाकर्मी को फोन किया। उसने देखा तो सोनम पलंग से नीचे बेसुध पड़ी थीं और वहां कुछ इंजेक्शन पड़े थे। तब उसने कमरे में शव होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
44
पुलिस के मुताबिक कोटा राजस्थान निवासी ओंकार लाल मोतिस (65) ने बताया कि उनकी बेटी की शादी मथुरा निवासी डॉ. शिखर मोर के साथ 2018 में हुई थी। शिखर व सोनम दिल्ली स्थित एम्स में चिकित्सक थे। उन्होंने कहा कि शादी के बाद सोनम को पता चला कि शिखर नशा करता है और सोनम पर भी नशा करने का दबाव डालता था। ऐसा न करने पर उसके साथ मारपीट करता था। सितंबर 2019 में शिखर साउथ एक्सटेंशन स्थित घर से अस्पताल के हॉस्टल में रहने लगा और सोनम को घर से निकाल दिया। इस पर सोनम ने एम्स में नौकरी छोड़ दी थी।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos