Published : Jul 03, 2020, 07:58 AM ISTUpdated : Jul 03, 2020, 03:22 PM IST
नई दिल्ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह टिकटॉक स्टार थी। बताया जा रहा है कि वह टिकटॉक बैन होने के बाद से बेहद परेशान थी। पुलिस ने छात्रा का मोबाइल फोन लेकर जांच शुरु कर दी है। हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी पुलिस आत्महत्या की वजह सिर्फ टिकटॉक बैन होना नहीं मान रही है। भारत सरकार ने टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप को सुरक्षा कारणों के चलते बैन कर दिया है। अब इन ऐप्स का इस्तेमाल भारत में नहीं हो सकेगा।
टिकटॉक शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप है। भारत में इसका इस्तेमाल 20 करोड़ से ज्यादा लोग करते थे। इस ऐप के जरिए तमाम छोटे कलाकारों को भी पहचान मिली है। ऐसे में कई कलाकार भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदम का साथ देते नजर आ रहे हैं तो कुछ इसका विरोध भी कर रहे हैं।
27
छात्रा के पिता संजय चौहान सब इंस्पेक्टर हैं। वे हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाने में तैनात हैं। वे अपने परिवार के साथ पल्लवपुरम की ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहते हैं। लॉकडाउन की वजह से उनकी 22 साल की बेटी भी दिल्ली से घर आई थी।
37
छात्रा दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा थी और टिकटॉक स्टार थी। वह टिकटॉक पर काफी एक्टिव भी रहती थी। गुरुवार शाम करीब पांच बजे उसने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।
47
बताया जा रहा कि घटना के वक्त छात्रा की मां दूसरे कमरे में मौजूद थीं। इसके बाद दरवाजा तोड़कर शव को निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
57
पुलिस का कहना है कि छात्रा ने परिवारिक कलह के चलते जान दी है। पल्लवपुरम थाना प्रभारी दिग्विजयनाथ शाही ने बताया कि छात्रा का मोबाइल कब्जे में ले लिया गया है। उसकी भी जांच की जा रही है।
67
उन्होंने बताया कि छात्रा टिकटॉक पर काफी एक्टिव रहती थी। लेकिन यह कहना जल्दबाजी होगा कि टिकटॉक बैन की वजह से उसने आत्महत्या की है। कमरे में कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।
77
परिजनों के मुताबिक, छात्रा 2 महीने से डिप्रेशन में थी। लेकिन इसकी वजह पता नहीं चल पाई है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.