यह दिखने में एक आम रिचार्जेबल टॉर्च जैसा दिखता है, लेकिन यह रोशनी देने के साथ ही करंट भी लगा सकता है। खतरा होने पर महिलाएं इससे हमलावर को बिजली का झटका दे सकती हैं। इससे वह चकरा जाता है और महिला को बचने का मौका मिल जाता है। यह आकार में इतना छोटा है कि आसानी से बैग में छिपाया जा सकता है। इसकी कीमत 790 रुपए है।